मिर्जापुर लाक डाउन

डीएम ने क्वारंटाइन सेन्टर के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये निर्देश, अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की समुचित व्यवस्था हो

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

वैष्विक महामारी कोविड-19 के दृश्टिगत षासन के निर्देष के क्रम में प्रवासी श्रमिकों/व्यक्तियों के जनपद में आगमन पर जनपद में नये अस्थायी आश्रय स्थल/कोरंटाइन कैम्प स्थापित करने व कम्यूनिटी किचेन तथा कंट््रोल रूम की व्यवस्था सुनिष्चित करने के सम्बंध में आज जिलाधिकारी श्री सुषील कुमार पटेल ने स्थानीय जिला पंचायत सभागार में सभी षेल्डर होम के नोडल अधिकारियों के साथ बैठककर आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने एक-दो दिन में गुजरात, महाराश्ट््र व अन्य बडे प्रदेषों से श्रमिकों के आने की सम्भावना है।

जिलाधिकारी ने कोविड-19 के दौरान बनाये गये नोडल अधिकारियों को निर्देषित किया कि चिन्हित विद्यालयों को अस्थायी आश्रय स्थल/कांरंटाइन षेन्टर के रूप बनाये गये है तथा जिन्हें जो विद्यालय के लिये नोडल अधिकारी नामित किया गया हे वे पुनः आज भ्रमण कर देख लें कहा बनाये गये आश्रय स्थलों में प्रमुख रूप से सोने का उपयुक्त पर्याप्त कमरे, सफाई, षौचालय, स्नानागार,, विद्युत आपूर्ति, पंखा, प्रकाष व्यवस्था चिकित्सा सुविधा, स्वच्छ पेयजल,अस्थायी किचेन,साफ-सफाई,एवं सुरक्षा वयवस्था सुनिष्चित करायी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि कतिपय स्कूलों में स्नानागार व किचेन की व्यवस्था नहीं भी हो सकता है अतः ऐसे स्थलों पर अस्थाई स्नानागार व किचेन की व्यवस्था करें तथा एक कक्ष खाद्यान व अन्य सामान रखने के लिये आरक्षित भी करें ताकि कोई भी खार्दयान बाहर न रहे। खाना बनाने के लिये बेसिक षिक्षा अधिकारी एम0डी0एम0 में प्रयोग होने वाले भगोना, कूकर, गैर व गैस चूल्हा आदि उपलब्ध करायें तथा मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु समुचित व्यवस्था कराया जाय। आने वाले सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जहां पर आने ेवालों लोगों को 14 दिन के लिये रखा जायेगा वहां पर गद््दा, खाना बनाने के लिये सम्बंधित उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी करेगें। नोडल अधिकारी वहां पर खाना, व सोने के लिये हर व्यवस्था सुनिष्चित करायेंगें। प्रत्येक कमरे में पंखा, प्रकाष व्यवस्था रहे यदि कहीं विद्यत कनेक्षन नहीं हो अधिषासी अभ्यिन्ता विद्यत को तत्काल अवगत करा दिया जाय वे कनेक्षन उपलब्ध करायेगें। कहा कि सभी व्यवस्था सुनिष्चित हो इसकी पूरी जिम्मेदारी सम्बंधित नोडल अधिकारी की होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी एम0ए0 अन्सारी, नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह के अलावा सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

For any information, news and advertisement, you can call us on 8299113438.

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!