जन सरोकार

मिर्जापुर पुलिस की यूपी 112 पीआरवी ने हरियाणा में रह रहे बेटे की ट्विट पर बीमार पिता की दवा पहुँचाया

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

रविवार को सांय मीरजापुर पुलिस के ट्विटर हैण्डल को टैग कर हरियाणा में रहकर प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले अरविन्द उपाध्याय ने एक दवा की फोटो पोस्ट कर बताया कि मै मिर्ज़ापुर ग्राम दियांव थाना कछवां का रहने वाला हूँ। मेरे माता पिता जी घर पर अकेले रहते है और मेरे पिता जी स्पाइन की दवा चल रही है। दवा खत्म हो जाने के कारण उनके स्पाइन में तेज दर्द है, मेरे घर पर कोई जिम्मेदार व्यक्ति दवा लाने वाला है व लोकल मार्केट में दवा नही मिल पा रही है।

इस ट्विट का संज्ञान लेकर सोशल मीडिया सेल द्वारा पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ० धर्मवीर सिंह नें यूपी 112 प्रभारी राकेश सिंह को परिस्थिति से अवगत कराते हुए निर्देशित किया। प्रभारी यूपी 112 द्वारा अन्य मार्केट से दवा का प्रबंध कर यूपी 112 थाना कछवा पीआरवी 1080 के माध्यम से ट्विटकर्ता के पिता शिवधारी उपाध्याय पुत्र स्व0 विजय शंकर निवासी दियांव थाना कछवां मीरजापुर को उक्त दवा उपलब्ध करायी, जिससे ट्विटकर्ता के पिता काफी प्रसन्न होकर पीआरवी टीम के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हे ढ़ेर सारा आर्शीवाद दिया। दवा के सेवन से उनको तत्काल आराम मिला। सराहनीय कार्य करने वाली यूपी 112 पीआरवी 1080 थाना कछवां के उ0नि0 रमाकान्त यादव, का0 सुरेश यादव, हो0चा0 सुशील सिंह शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!