एजुकेशन

एपेक्स पूर्वांचल का पहला फार्मेसी कॉलेज: उत्तीर्ण हुए छात्रों का फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर
उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल, लखनऊ में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। काांउसिल में रजिस्ट्रेशन के लिए एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के 2017 बैच के उत्तीर्ण छात्रों का भी इसमें लगातार प्रयास जारी हैं। यहां के छात्र छात्राओं को इस काउंसिल में रजिस्ट्रेशन में सफलता मिली है। छात्र बृजेश कुमार जायसवाल और छात्रा कोमल पांडे का उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल, लखनऊ में रजिस्ट्रेशन हो गया है। इस सफलता पर कालेज एवं छात्रों के अभिभावकों में खुशी देखी जा रही है।
 एपेक्स फार्मेसी इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य डॉ सुनील मिस्त्री ने बताया कि फार्मेसी डिप्लोमा के कुछ छात्रों का फार्मेसी काउंसिल रजिस्ट्रेशन होने के साथ ही इंस्टिट्यूट पूर्वांचल का पहला संस्थान बन गया है, जिसके छात्र अब ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1948 की धारा 2(एफ) के अंतर्गत रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट का कार्य सम्पादित कर सकते हैं।  एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने कॉलेज की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य, फैकल्टी, स्टाफ एवं स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के शुभकामनाएं दीं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!