स्वास्थ्य

एपेक्स द्वारा विश्व मुहँ एवं गला कैंसर दिवस पर जागरूकता वेबिनार का आयोजन

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
  एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल द्वारा विश्व हेड एंड नेक कैंसर दिवस पर निदेशिका डॉ अंकिता पटेल के नेतृत्व में एपेक्स ग्रुप ऑफ़ हायर मेडिकल एजुकेशन के फार्मेसी, आयुर्वेद एवं नर्सिंग के छात्रों हेतु जागरूकता वेबिनार का आयोजन किया गया। डॉ अंकिता ने वेबिनार का शुभारम्भ करते हुए ओंको टीम को 35 हज़ार से अधिक मरीजों का गुणवत्ता पूर्ण इलाज करते हुए 8 वार्ष पूर्ण करने पर बधाई देते हुए बताया कि कैंसर के लक्षणों को देखते हुए जांच करा कर यदि शुरआती दौर में ही इलाज करा लिया जाए तो इसके गम्भीर परिणामों से बचा जा सकता है। एपेक्स की वरिष्ठ रेडिएशन कंसलटेंट डॉ नेहा गुप्ता एवं हेड एंड नेक कैंसर सर्जन डॉ अखिल सरीन ने मुहँ एवं गला कैंसर के दिखने वाले एवं अदृश्य लक्षणों, प्रकार एवं उपचार के विषय में बताते हुए बचाव हेतु सावधानियों से अवगत कराया। इसके अतरिक्त उपचार हेतु पेट सीटी एवं बायोप्सी जांच, सर्जरी, रेडिएशन एवं कीमोथेरपी की जानकारी देते हुए इलाज के दौरान अथवा बाद में की जाने वाली रेहेब्लीटेशन थेरेपी से भी अवगत कराया। वेबिनार में डीन डॉ सुनील मिस्त्री एवं प्रधानाचार्य डॉ यशवंत चौहान, फैकल्टी, छात्रों सहित एपेक्स के रेडिएशन ओंकोलोजिस्ट डॉ गौरव गोस्वामी, रेहेब्लीटेशन कंसलटेंट डॉ दिब्येंदु रॉय, न्यूक्लियर मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ आरएस मीना, सर्जन डॉ अनुराग दीक्षित आदि ने भाग लिया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!