खास खबर

उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के द्वारा आयेजित की जा रही है कहानी, कविता एवं निबंध प्रतियोगिता

0 ’’कोरोना संक शट और हमारी दायित्व’’ विषय पर केन्द्रित रहेगा निबंध
0 प्रथम,द्वितीय व तृतीय विजेताओं को किया जोयगा पुरस्कृत
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
  निदेशक, हिन्दी संस्थान उत्तर प्रदेश लखनउ श्रीकान्त मिश्रा ने एक विज्ञप्ति के द्वारा अवगत कराया है कि युवा रचनाकारों जिनकी एम्र 18 वर्ष से 30 वष्र के मध्य है, को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा कहानी, कविता, निबन्ध प्रतियोगिता हेतु युवा रचनासकारों से प्रविश्टियॉुं आमंत्रित की गयी है। जिसमें कहानी, कविता, निबन्ध तीन प्रतियों में कम्प्यूटर टाइप में भेजनी होगी। कहानी अधिकतम 2500 शब्द व कविता अधिकतम 500 शब्द हो। निबन्ध ’’ कोरोना संकट और हमारा दायित्व’’ विषय पर आधारित होगा। जो अधिकतम 2500 शब्द का एक ओर टंकित होगा। कहानी, कविता भारतीय सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों पर केन्दित होगी तथा कहानी कविता  ,निबन्ध पर शीर्षक के अतिरिक्त लेखक का ना व पता, दूरभाष नम्बर एवं हाई स्कूल का प्रमाण पत्र की छाया प्रति भेजनी होगी।  उन्होंने बताया कि प्रविष्टयां भेजने के लिये अधिक जानकारी के लिय प्रभारी प्रोत्साहन डा0 अमिता दूबे के दूरभाष नम्बर 9455004793 पर आवेदक सम्पर्क भ्कर जानकारी ले सकते है। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 09 अक्टूबर 2020 निर्धारित की गयी है प्रविष्टियां निदेशक, उ0न्र0 हिन्दी संस्थान राजर्षि पुरूषोत्तम टण्डन, हिन्दी भवन, 06 महात्मा गांधी मार्ग हजरतगंज लखनउ-226001 के पते पर भेजी जायेगी। प्रविष्टि के लफाफे पर कहानी/निबन्ध व कविता लिखना भी अनिवार्य रहेगा।
       उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजयी प्रतियोगी को प्रथम पुरस्कार के रूप् में 7000-00, द्वितीय को 5000/- तथा तृतीय विजेता को 4000/- व दो लोगों को सात्वना पुरस्कार के रूप में दो हजार रूपया पुरस्कार दिया जोयगा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!