स्वास्थ्य

कोविड कंट्रोल रूम में अधिकारियों संग बैठक कर  डीएम ने ली प्रगति की जानकारी

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के द्वारा सोमवार पूवार्वह्न 9.30  बजे कलेक्ट्ेट स्थित कोविड कंट््रोल रूम का निरीक्षण किया गया, तदुपरान्त मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओपी0 तिवारी, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, नोडल अधिकारी कंट््रोल रूम/डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कुमार शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर रोशनी यादव के साथ बैठक कर कंट्ा्रम रूम से की जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी तथा कोरोना सकंम्रण को रोकने एवं बचाव के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सुगर रक्तचाप, कैंसर, गर्भवती महिलाएं व वृद्धजनों को विशेष ध्यान देने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। सर्विलांस के बारे में भी जानकारी ली गयी, जिलाधिकारी ने कहा कि सर्विलांस टीमों से उनके फोन पर कंट््रोल रूम से ही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली जाय। उन्होंने कहा कि गम्भी रूप् से बीमार व्यक्तियों को एल-1 व एल-2 अस्पतालों में ही रखा जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि सर्विलांस टीमों व अन्य माध्यमों से काकोट््रैक्ट ट््रेसिंग टीम बढाये जाये।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!