क्राइम कंट्रोल

कछवां पुलिस व स्वॉट/एसओजी टीम द्वारा 14.5 किग्रा गांजा (कीमत करीब ₹ 01 लाख) के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।‌

अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 21.09.2020 को प्र0नि0 कछवां व स्वॉट/एसओजी टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर ग्राम गोधना से 02 नफर अभियुक्त 1- नागेन्द्र गिरी पुत्र मदन मोहन गिरी निवासी लरवक थाना कछवां मीरजापुर, 2- अजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पुत्र स्व0 महेन्द्र कुमार सिंह निवासी गोधना थाना कछवां मीरजापुर को 14.500 किग्रा अवैध गांजा के साथ समय 16.00 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कछवां पर अलग-अलग एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । अभियुक्त नागेन्द्र गिरी उपरोक्त के पास से 07 किग्रा तथा अजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के पास से 07.500 किग्रा (कुल 14.500 किग्रा) अवैध गांजा बरामद किया गया ।

नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—
1- नागेन्द्र गिरी पुत्र मदन मोहन गिरी निवासी लरवक थाना कछवां मीरजापुर ।
2- अजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पुत्र स्व0 महेन्द्र कुमार सिंह निवासी गोधना थाना कछवां मीरजापुर ।

बरामदगी विवरण—
अभियुक्तगण के पास से कुल 14.500 किग्रा अवैध गांजा ।

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
थाना कछवां पुलिस टीम—
1- प्र0नि0 सुभाषचन्द्र राय थाना कछवां मीरजापुर ।
2- उ0नि0 शरफराज अहमद थाना कछवां मीरजापुर ।
3- का0 अविनाश सिंह थाना कछवां मीरजापुर ।
4- का0 शिवकरन थाना कछवां मीरजापुर ।
5- का0 सुजीत कुमार थाना कछवां मीरजापुर ।
एस0ओ0जी0/स्वॉट टीम—
1- उ0नि0 रामस्वरुप वर्मा प्रभारी स्वॉट टीम, मीरजापुर ।
2- उ0नि0 जयदीप सिंह प्रभारी एसओजी टीम, मीरजापुर ।
3- का0 बृजेश सिंह स्वॉट टीम, मीरजापुर ।
4- का0 वीरेन्द्र सरोज स्वॉट टीम, मीरजापुर ।
5- का0 लालजी यादव एसओजी टीम, मीरजापुर ।
6- का0 राजेश यादव स्वॉट टीम, मीरजापुर ।
7- का0 राज सिंह राणा स्वॉट टीम, मीरजापुर ।
8- का0 रविसेन सिंह स्वॉट टीम, मीरजापुर ।
9- का0 अजय यादव एसओजी टीम, मीरजापुर ।
10- का0 मनीष सिंह एसओजी टीम, मीरजापुर ।
11- का0 संदीप राय स्वॉट टीम, मीरजापुर ।
12- का0 नितिल सिंह सर्विलांस टीम मीरजापुर ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!