स्थानांतरण

पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षकों को ताश के पत्तों की तरह फेंटा, 14 उपनिरीक्षक इधर से उधर

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने मिर्जापुर के विभिन्न थानों चौकियों पर तैनात उप निरीक्षकों को ताश के पत्ते की तरह फेटते हुए नए स्थान पर तैनाती दी है। उन्होंने महिला उपनिरीक्षक समेत 14 लोगों को इधर से उधर किया है। स्थानांतरण सूची बुधवार को आधी रात के बाद जारी की गई।
पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक गीता राय थाना विन्ध्याचल से चाैकी प्रभारघ डंकीनगंज थाना कोतवाली कटरा, उपनिरीक्षक कुॅवर मनोज सिंह को चाैकी प्रभारी कचहरी थाना को0 शहर से चाैकी प्रभारी अहरौरा नगर थाना अहरौरा, उपनिरीक्षक रणजीत श्रीवास्तव को पुलिस लाइन से चाैकी प्रभारी बरौधा थाना लालगंज,
उपनिरीक्षक जितेन्द्र सरोज को चाैकी प्रभारी चक गम्भीरा थाना चुनार से चाैकी प्रभारी मुकेरी बाजार थाना को0 कटरा, उपनिरीक्षक योगेन्द्रनाथ यादव को चाैकी प्रभारी मुकेरी बाजार थाना को0 कटरा से चाैकी प्रभारी चक गम्भीरा थाना चुनार, उपनिरीक्षक राकेश सिंह को चाैकी प्रभारी लालडिग्गी थाना को0 कटरा से नारकोटिक्स सेल, उपनिरीक्षक सतीशचन्द्र सिंह के पुलिस लाइन से चाैकी प्रभारी लालडिग्गी थाना को0 कटराा, उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह को पुलिस लाइन से चाैकी प्रभारी कचहरी थाना को0शहर, उपनिरीक्षक विनय कुमार राय को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना को0 कटरा,
उपनिरीक्षक सुनील कुमार को पुलिस लाइन से थाना हलिया, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश राय को थाना हलिया से जनसूचना सेल, उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव थाना हलिया से थाना जमालपुर, उपनिरीक्षक भरत राय को थाना को0 शहर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली शहर, उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव को थाना जमालपुर से थाना को0 शहर स्थानांतरण किया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!