धर्म संस्कृति

देवरी गांव के हनुमान मंदिर का मुख्य विकास अधिकारी ने कराया जिर्णोद्धार

० हाईमास्क लाईट का विधायक नगर व जनपद न्यायाधीश के द्वारा किया गया लोकार्पण
० विधायक छानवे एवं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी रहे मौजूद
मिर्जापुर।
छानबे विकास खण्ड के ग्राम देवरी में पहाडी पर मौजूद प्राचीन हनुमान मंदिर का मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा जीर्णाद्धार कराया गया। इस अवसर पर वहां पर लगाये गये हाई मास्क लाइट का लोकार्पण  विधायक नगर  रत्नाकर मिश्र, व जनपद न्यायाधीष श्री लालचन्द्र गुप्ता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मा0 विधायक छानवे राहुल प्रकाष कोल, आई0जी0 पीयूष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी श्री सुषील कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार िंसह के अलावा अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
        मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा विकास कार्यो के निरीक्षण के दौरा प्राचीन कोकिया महाबीर हनुमान मंदिर पर मुख्य विकास के द्वारा देखा गया तो उनके द्वारा मंदिर के जीर्णाद्धार कराया गया। पहाडी पर एक बिजली की पोल हाई मास्क लाइट व पेयजल की भी व्यवस्था करायी गयी। इस अवसर पर अखण्ड मानस पाठ भी कराया गया। इसके अलावा भक्तों के ब्ैठने के लिये बेंच आदि की व्यवस्था भी की गयी हे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री यू0पी0 सिंह, के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!