खास खबर

अनुशासनहीनता एवं उच्चाधिकारियो के ओदश की अवहेलना पर जिलाधिकारी ने लिपिक को किया बर्खास्त

मीरजापुर।

जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट के एक कर्मचारी के बार-बार अनुशासनहीनता एवं उच्चाधिकारियो की बातो को न मानने के कारण कलेक्ट्रेट के लिपिक पद पर कार्यरत अजीत कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्ति/बर्खास्त कर दिया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि इन्हें जो भी कार्य दिया जाता है वह कार्य लेने से मना कर दिया जाता है उन्होने बताया कि जनगणना से सम्बन्धित कार्य दिया गया तो उक्त कर्मचारी द्वारा कार्य करने से मना कर दिया गया तदुपरान्त वर्तमान मे उन्हे हैसियत प्रमाण पत्र से सम्बन्धित कार्य दिया गया तो भी लेने से मना कर दिया गया वर्तमान मे काफी दिनो से इनके द्वारा मात्र सीलिंग का कार्य देखा जा रहा है। इसके अलावा उनके पटल पर कोई कार्य भी नही हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि उस कर्मचारी को बुलाकर स्वयं उनके द्वारा समझाया भी गया फिर भी उनके ऊपर कोई असर नही पड़ा। विभागीय चार्ज दिलाने के लिये नियमानुसार विभागीय कार्यवाही भी की गयी फिर भी कार्य लेने से मना कर दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक अनुशासनहीनता है और जानबूझकर उच्चाधिकारियो के आदेश की अवहेलना है जिसके कारण से तत्काल प्रभाव से इनकी सेवा समाप्त कर दी गयी हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!