जन सरोकार

स्वयं सहायता समूह के सदस्यो को आत्मनिर्भर एवं सतत आजिविका का विकल्प तैयार करना योजना का उद्देश्य: जिलाधिकारी

0 स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को रूबर्न एक्सप्रेस वाहन का जिलाधिकारी द्वारा प्रदान की गयी चाभी

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा संयुक्त रूप से आज कलेक्ट्रेट परिसर मे ग्राम सगठन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को शुभकामनाओ के साथ रूबर्न एक्सप्रेस वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण अजिविका मिशन की कलस्टर से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की गरीब महिला एवं जनमानस को इस योजना से लाभ पहुॅचाना ही उद्देश्य है। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे परिवहन सेवाओ को बेहतर बनाने हेतु एवं मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह के सदस्यो के लिये आत्म निर्भर बनाते हुये सत्त अजिविका का विकल्प तैयार करना है जिसके माध्यम से ग्राम से बाहर आजिविका, शिक्षा, इलाज एवं अन्य दैनिक कार्य हेतु आने जाने वाले ग्रामीणो को ससमय वाहन की सुविधा उपलब्ध हो सकें।

इस अवसर पर उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 ने जानकारी देते हुये बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबर्न मिशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड हलिया मे रूबर्न कलस्टर अन्तर्गत कुल 12 ग्राम पंचायते चयनित है जिनमे गठित ग्राम संगठन विकास महिला ग्रामीण संगठन, ग्राम बरी को 01 टाटा विंगर 13 सीटर एवं प्रकाश महिला ग्राम संगठन ग्राम हलिया को 01 टाटा मैजिक 09 सीटर ग्राम संगठन के पदाधिकारियो, अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं सचिव को आज जिलाधिकारी महोदय द्वारा चाभी एवं रजिस्ट्रेशन प्रपत्र प्रदान करते हुये वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

बैठक में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ऋषि मुनि उपाध्याय, उपायुक्त स्वतः रोजगार डा0 घनश्याम प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी हलिया, जिला मिशन प्रबन्धक, ए0पी0ओ0 तथा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला सदस्य उपस्थित रही।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!