धर्म संस्कृति

इनरह्वील क्लब ने तीज एवं नंदोत्सव के रंगारंग उत्सव ‘रसमंजरी’ का किया आयोजन

मिर्जापुर। 
     इनरह्वील क्लब के तत्वावधान में तीज एवं नंदोत्सव के रंगारंग उत्सव ‘रसमंजरी’ का आयोजन किया गया। उत्सव में मुख्य आकर्षण सुसज्जित झूला, राधा कृष्ण की झांकियां, सुंदर नृत्य, विभिन्न प्रकार के गेम्स तथा नंदोत्सव के अवसर पर  कृष्ण माखन मटकी सजाओ प्रतियोगिता एवं तीज क्वीन रहा।
     कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। इसके पश्चात सचिव पूजा अग्रवाल द्वारा इनरव्हील प्रार्थना कराई गई। प्रेसिडेंट अपराजिता सिंह ने सभी सदस्याओं एवं अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम  संयोजिका बीना गोयंनका, अंजू गोयंनका, मनीषा गोयनका, निधि अभय अग्रवाल, जया कोठारी, प्रियंका बुनलिया, निधि अग्रवाल एवं अलका सिंघानिया सभी ने कार्यक्रम को सफल एवं आकर्षक बनाने के लिए अथक प्रयास किए।
       कार्यक्रम बहुत ही सफल और आकर्षक रहा। मुख्य आकर्षण में तीज क्वीन का चयन भी किया गया जिसमें  श्रीमती रश्मि अग्रवाल को इनरव्हील तीज क्वीन का ताज सुशोभित किया गया। मटकी सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्रीमती अमृता पांडे एवं दूसरा पुरस्कार श्रीमती रश्मि अग्रवाल को मिला। निर्णय क्लब प्रेसिडेंट अपराजिता सिंह एवं सचिव पूजा अग्रवाल ने दिया। कार्यक्रम का सफल  संचालन क्लब सदस्या श्रीमती अंशु अग्रवाल के द्वारा किया गया।
      इस खूबसूरत कार्यक्रम  में इनरव्हील सदस्याएं श्रीमती मधु गुप्ता, मधु अग्रवाल, आरती खंडेलवाल, रंजना जायसवाल, रिया, भावना दुआ, सरोज बरनवाल, डॉक्टर सीपी बरनवाल, निशी सिंघानिया, प्रीति, वंदिता, प्रियंका पांडे, साक्षी सर्राफ, परमजीत कौर, शालिनी अग्रवाल, शालिनी बरनवाल, रितु, सरिता, निहारिका आदि उपस्थित रही।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!