मिर्जापुर

लौह पुरुष के नाम पर दिल्ली में बने राष्ट्रीय स्मारक व समाधि स्थल: अनुप्रिया पटेल

0 अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- एक जिम्मेदार नागरिक बनना ही सरदार पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी
मीरजापुर।
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मांग की है कि अखंड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की स्मृति में देश की राजधानी में एक राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण हो एवं उनकी समाधि स्थल दिल्ली में स्थापित की जाए। श्रीमती पटेल ने लौह पुरुष सरदार पटेल जी की 146 वीं जयंती के उपलक्ष्य में अपने संसदीय क्षेत्र में भरुहना चौराहा स्थित पटेल चौक पर आयोजित समारोह के दौरान यह मांग की।
   श्रीमती पटेल ने कहाकि हम सभी देशवासी लौह पुरुष सरदार पटेल जी के प्रति कृतज्ञ हैं। उन्होंने कहा कि आज हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लेना चाहिए। यही लौह पुरुष के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रीमती पटेल ने कहा कि सरदार पटेल का विराट व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। देश की आजादी एवं देश को एक सूत्र में पिरोने में सरदार पटेल जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। देश के चहुंमुखी विकास, अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति एवं किसानों के विकास के लिए लौह पुरुष के महान कार्य सदैव अनुकरणीय रहेंगे।
श्रीमती पटेल ने कहा कि आपका त्यागमय जीवन ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-अखंड भारत’ के निर्माण हेतु सदैव प्रेरणा देता रहेगा। और अपना दल (एस) सदैव आपके बताए मार्ग पर चलता रहेगा।
इस अवसर पर श्रीमती पटेल ने कहा कि अब कमेरा समाज को जागना होगा। कमेरा समाज को अपने हक की लड़ाई स्वयं लड़नी होगी।
कार्यक्रम का आयोजन सरदार पटेल विचार मंच एवं अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की ओर से किया गया था। श्रीमती पटेल ने जिला कार्यालय भरुहना में भी सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
सभी विधानसभाओं में जयंती समारोह हुए आयोजित
जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्र में अपना दल (एस) के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सरदार पटेल की जयंती मना रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा के मुख्य अतिथि की नियुक्ति की गई है। मड़िहान में राम जी पटेल, चुनार में प्रभात सिंह राम जी बरौंझी और छानबे में उदय प्रधान जी के नेतृत्व में जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद सिंह, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, प्रदेश सचिव व्यापार मंच अनिल सिंह, प्रदेश महासचिव युवा मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश सचिव युवा मंच रामवृक्ष बिंद, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, जिला अध्यक्ष आईटी मंच हेमंत बिंद, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष अशोक पटेल, पंचायत मंच जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह पटेल, सांसद प्रतिनिधि इंद्रेश सिंह, जिला महासचिव युवा मंच हर्षित पटेल, जिला महासचिव युवा मंच संतोष कुमार पटेल, रतन सिंह पटेल, संतोष विश्वकर्मा, अजय पाठक, जिला सचिव युवा मंच विनोद सोनकर, सूरज जयसवाल, सृजन पटेल, शाहबाज खान, कृष्ण बिहारी पटेल आदि अनेक लोग उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!