अन्याय के खिलाफ

नौ साल की मासूम संग सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग

मिर्जापुर।
नौ साल की मासूम संग सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में पिड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर अमोई व अघवार में छात्रसभा के जिलाध्यक्ष दीपक मौर्या के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने कैंडिल मार्च निकाला। कैंडल मार्च अमोई से सोभोपुर व अघवार चैराहे से हुरूआ पहुॅचकर समाप्त हो गया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए छात्रसभा के जिलाध्यक्ष दीपक मौर्या ने कहा कि कटरा कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले में 9 वर्षीया बेटी के साथ बलात्कार कर दरिदंगी से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस प्रशासन आनन फानन में कुछ लोगो को पकड़कर जेल भेज दिया।
उन्होने सीबीआई जाॅच कराने की माॅग करते हुए दोषियों को सजा दिलाने की माॅग की और गरीब पीड़िता परिवार को आर्थिक सहायता की भी माॅग की गई। और उन्होने लगे हाथ पीड़िता परिवार को आवास देने की आवाज उठाई।
इस दौरान सपा कार्यकर्ता योगी, मोदी शर्म करो शर्म करो, बलात्कारीयो-हत्यारों को फांसी दो फांसी दो, बहन हम शर्मिंदा है, तेरे कातिल जिंदा है आदि नारे लगाते एवं श्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे।
इस मौके पर धर्मेन्द्र मौर्या, संदीप मौर्या, विकास मौर्या, प्रदीप मौर्या, विजय वर्मा, कमल नयन मौर्या, आदित्य मौर्या, पंकज मौर्या, विशाल जायसवाल, रोशन वर्मा, धीरज मौर्या, नीरज मौर्या, राजन मौर्या, श्रीराम मौर्या, पीयूष यादव, हेमंत सिंह, गोपाल चैरसिया, सूरज यादव, तरून सिंह, श्रीकान्त मौर्या, प्रमोद मौर्या, रंजीत मौर्या, राहुल मौर्या आदि मौजूद रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!