अन्याय के खिलाफ

सभी राजनीतिक दलों को पुरानी पेंशन बहाली की मांग अपने घोषणा पत्र में प्रमुखता से रखनी होगी: वीपी सिंह रावत

० उप्र विधानसभा चुनाव में सपा द्वारा मांग को घोषणा पत्र मे रखने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया आभार
०  उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर मे हो रहे विधान सभा चुनाव
मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी ने एनपीएस कार्मिकों की पीड़ा को समझते हुए पुरानी पेंशन बहाली को अपने घोषणा पत्र में प्रमुखता से रखा है। इसके लिए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा ने आभार व्यक्त किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर राज्यों मे विधान सभा चुनाव में एनपीएस कार्मिकों की निर्णायक भूमिका होगी। एनपीएस कार्मिक उसी पार्टी को वोट देना चाहते है, जो पुरानी पेंशन बहाली की मांग को अपने घोषणा पत्र में प्रमुखता से रखेगी। बी पी सिंह रावत ने जोर देकर कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली मांग घोषणा पत्र में प्रमुखता से रखना ही सिर्फ मुद्दा नहीं होगा, पार्टी सत्ता में आती है तो प्रमुखता से पुरानी पेंशन बहाल करनी होगी। पुरानी पेंशन सिर्फ सरकार बनाने के लिए वोट की राजनीति नहीं होनी चाहिए, एनपीएस कार्मिक एवं परिवार जनों, मित्र जनों की बड़ी ताकत होती है।
बी पी सिंह रावत ने कहा है कि सभी राजनीतिक दलों भाजपा कांग्रेस बसपा आप पार्टी सभी एनपीएस कार्मिक की पीड़ा को समझते हुए पुरानी पेंशन बहाली मांग अपने घोषणा पत्र में प्रमुखता से रखनी होगी राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा पूरे देश में लगातार पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए अनेकों कार्यक्रम कर चुका है। एनपीएस कार्मिक लगातार सड़क से सदन तक पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को बुलंद कर रहे है। वर्तमान समय में देश का सबसे बड़ा मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली मुद्दा बन चुका है। सभी राजनीतिक पार्टियों को पुरानी पेंशन बहाली मांग को प्रमुखता से लेनी होगी एनपीएस कार्मिक हर संघर्ष के लिए तैयार है मार्च में पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव के परिणामों के बाद आंदोलन तेज होगे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!