ज्ञान-विज्ञान

साइंटिफिक रिसर्च राइटिंग एवं डिस्क्रिप्टिव डाटा एनालिसिस पर पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

मिर्जापुर।
राजीव गांधी दक्षिणी परिसर काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार 31 जनवरी को किया गया। कार्यशाला ”कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आर/पाइथन के द्वारा साइंटिफिक रिसर्च राइटिंग एवं डिस्क्रिप्टिव डाटा एनालिसिस” पर आधारित है। कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रोफेसर पी० के० मिश्रा, कुलपति डॉ ए० पी० जे० अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ संरक्षक प्रोफेसर अनिल कुमार त्रिपाठी, डायरेक्टर विज्ञान संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय विशेष अतिथिगण प्रोफेसर मधुलिका अग्रवाल डीन विज्ञान संकाय एवं प्रोफेसर चिरंजीव कुमार, डीन शैक्षणिक आई०आई०टी० (आई०एस०एम०) धनबाद की ऑनलाइन उपस्थिति में कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर विनोद कुमार मिश्रा, आचार्य प्रभारी, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं समक्ष दीप प्रज्वलन तथा विश्वविद्यालय के कुलगीत गायन के साथ किया गया।
कार्यक्रम का स्वागत संबोधन डॉ आर एस मिश्रा, कार्यशाला समन्वयक ने किया। कार्यशाला पर संक्षिप्त विवरण डॉ मनोज कुमार मिश्रा, समन्वयक एम० सी०.ए० एवं कार्यशाला समन्वयक दक्षिणी परिसर ने किया। मुख्य अतिथि कुलपति डॉ ऐ०पी०जे० अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दी और कहा कि दक्षिणी परिसर में ऐसे कार्यशाला का आयोजन कराना एक बहुत सराहनीय कदम है और कार्यशाला के लिए समस्त प्रमुख वक्ताओं की भी प्रशंसा की।
कहा कि इसका इस तरह के कार्यक्रम विभिन्न वर्ग के छात्र-छात्राओं शोधकर्ताओं तथा शिक्षकों के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। विशिष्ट अतिथि गण डीन शैक्षणिक आई०आई०टी० (आई०एस०एम०) धनबाद ने आर/पाइथन को एक बहु उपयोगी ओपन सोर्स डाटा एनालिसिस टूल और उसकी उपयोगिताओं की चर्चा करते हुए आयोजन समिति की प्रशंसा की। आचार्य प्रभारी राजीव गांधी दक्षिणी परिसर ने इस कार्यशाला के आयोजन को एक महत्वपूर्ण कदम बताया और परिसर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहने की बात कही और सभी प्रतिभागियों को बधाई भी दिया। ज्ञात हो कि इस कार्यशाला में देश के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालय आई०आई०टी०, एन०आई०टी० विभिन्न शोध संस्थानों एवं औद्योगिक क्षेत्र से प्रतिभागी गण भाग ले रहे हैं।
कार्यशाला के प्रथम चरण में 250 प्रतिभागियों को रखा गया है यद्यपि कि, इस महत्वपूर्ण कार्यशाला के लिए 1000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने आवेदन किया था। इस अवसर पर डॉ सुभाष प्रताप सिंह एम०बी०ए०, एग्री० बिजनेस मैनेजमेंट तथा आयोजन समिति के सदस्य डॉ दीपिका कौर, डॉ विभोर कांत, डॉ राघवेंद्र रमन मिश्रा एवं दक्षिणी परिसर के समस्त शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कर्मचारी गण तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ राजीव कुमार ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!