स्वास्थ्य

कोविड फ्रंटलाइन वर्कर कोर्स के समापन अवसर पर उपकार हास्पिटल में 15 लोगों ने किया रक्तदान

मिर्जापुर।
सोमवार को उपकार हॉस्पिटल मड़िहान में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत संचालित कोर्स कोविड फ्रंटलाइन वर्कर के समापन अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन उपकार हॉस्पिटल के सभागार में हुआ। सर्वप्रथम मंडलीय चिकित्सालय से आए हुए डॉ प्रिंस सिंह ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
कुल 25 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा 15 लोगों ने रक्तदान किया। प्रथम रक्तदान डॉक्टर केके यादव ने करके लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। काउंसलर माला सिंह ने काउंसलिंग किया। जनसंपर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता ने रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में ब्लड कलेक्शन एंड ट्रांसपोर्ट की टीम में शैलेंद्र वर्मा, प्रवेश राजभर, मनीष का विशेष योगदान रहा।
डायरेक्टर डॉक्टर एम बी शर्मा ने रक्तदाताओं तथा बी सी टीवी टीम को धन्यवाद दिया। मौके पर डॉ विकास, धीरेंद्र सिंह, विनीता गुप्ता, कृष्णावती, रूपाली, आरती, सविता, ज्योति, प्रियंका, नीलम, ज्योति मौर्या, उजाला सिंह, अनीता, सुमन, संगीता, अंशु यादव, अंशु कलावती आदि उपस्थित रहे। रक्त दान करने वालों में अमित कुमार गौतम, सुजीता राव, खुशी मौर्य, प्रतिभा भारती, शाहीन हाशमी, प्रज्ञा कुमारी, नेहा, मीरा राय, कुमारी सोनम, खुशबू भारती, रोशन कुमार मौर्या, कुशवाहा कांत मौर्या, ट्विंकल, विकास कुमार यादव ने रक्तदान किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!