अन्याय के खिलाफ

देश के विभिन्न प्रदेशों में पोस्टर के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली की आवाज की गई बुलंद 

० हैज टैग ‘मेरा और मेरे परिवार का वोट पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए, अबकी बार पुरानी पेंशन की सरकार’ रहा
० लाखो एनपीएस कार्मिकों ने अपने घर, कार्यालय विद्यालय, कालेजों, संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किया: बी पी सिंह रावत 
मिर्जापुर।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत के नेतृत्व में 1 फरवरी को देश व्यापी पुरानी पेंशन पोस्टर अभियान शानदार रूप से पूरे देश में आयोजित किया गया, जिसमे सभी एनपीएस कार्मिक ने शानदार सहयोग किया।  बी पी सिंह रावत ने कहा है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुरानी पेंशन बहाली मांग सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है। इसीलिए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा ने यह निर्णय लिया है कि यही सही समय है पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे को जन जन तक पहुंचाने का सभी राजनीतिक पार्टियों का ध्यान आकर्षित करने का और इस पोस्टर अभियान कार्यक्रम से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार भी जरूर जागने का प्रयास करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि सभी राज्यों के कार्मिकों ने अपने घर कार्यालय विद्यालय कालेजों संस्थानों में अपने हाथों से लिखी अपनी पुरानी पेंशन बहाली मांग को बुलंद किया  एनपीएस कार्मिकों ने शानदार रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया पोस्टर अभियान को सफल बनाने में  गुजरात, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तराखंड, असम, गोवा, मध्य प्रदेश, हरियाणा, बिहार, झारखंड अन्य सभी राज्यों के पदाधिकारी सामिल हुए, जिसमे मुख्य रूप से संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, राकेश कंधारिया, मृग नयनी सलाथिया, अछूतानंद हजारिका, बसंत चतुर्वेदी, डा पंकज प्रजापति, अजय कुमार द्विवेदी, गुलजुवेर डेंग, सीताराम पोखरियाल,
 मंसूर खान, राजेश शर्मा, मैमूना खान, तसीना मकबूल, पंकज सिंह, विमलेश कुमार, शोभानाथ यादव, सुमन यादव, ओमिलाल योगी, केसर सिंह चंपावत, श्याम सुंदर शर्मा,  गजराज सिंह सिसोदिया, अब्दुल रौफ अहमद, संदीप बोरकर, हेमराज जाट, आर्यमान सिंह, चंपावत, प्रशांत सिंह, प्रकाश चंद शामिल हुए।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!