स्वास्थ्य

एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट की ओर से नर्सिंग कॉलेज मे तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता संगोष्ठी एवं ईपोस्टर प्रतियोगिता

मिर्जापुर।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित नर्सिंग कॉलेज ने जागरूकता संगोष्ठी एवं फार्मेसी इंस्टीट्यूट ने राष्ट्रिय ई-पोस्टर एवं विडियो स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया। एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. एसएस गोपी के नेतृत्व आयोजित जागरूकता संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ तपन मण्डल, फिजीशियन, एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल, उदय कान्त, सर्जन डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ अमित चौहान एवं फेकेल्टीज की उपस्तिथि मे पीजी ट्यूटर अमित दास द्वारा इस वर्ष की थीम तम्बाकू पर्यावरण के लिए खतरा है पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए किया गया।
मुख्य अतिथि ने तम्बाकू के उपभोग एवं पीजी ट्यूटर शकील ने तबाकू से होने वाली जटिलताओं जैसे कैंसर, दिल की बीमारी, शुगर, फेफड़ों मे संक्रमण आदि बीमारियों के प्रति जागरूक करते हुए ट्यूटर शकील ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। जागरूकता संगोष्ठी का संचालन पियाली साह द्वारा करते हुए बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं से तम्बाकू का सेवन न करने हेतु शपथ लेने की अपील की। इसी क्रम मे फार्मेसी के प्रधानाचार्य प्रो सुनील मिस्त्री के नेतृत्व में राष्ट्रीय ई-पोस्टर एवं विडियो स्लोगन का भी आयोजन किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!