खेत-खलियान और किसान

भाकियू के बैठक मे हुई किसान समस्याओं पर चर्चा, कई प्रस्त हुई पास

अहरौरा, मिर्जापुर। 
भारतीय किसान यूनियन की अहरौरा बांध पर विभिन्न प्रस्तावों को लेकर मंगलवार को बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अवधेश सिंह ने किया। भारतीय किसान यूनियन की बैठक में प्रस्ताव पास किए गए जिसमे पहला आनंदीपुर माइनर से कंचनपुर माइनर पर पहाड़ द्वारा मिट्टी बहकर माइनर पट गई है और वहाँ पानी नहीं पहुंचता है उसको मिट्टी निकाल कर सफाई कराई जाए। मेन कैनाल पर बाराडीह के पास कुलावा टूट गया है नपे बुलावा को लगाया जाए। भगवत भगवत बांध में चकलिया के नहर ध्वस्त हो गई उसका मरम्मत कराई जाए।
धुरियां माइनर में पाइपलाइन लगाई जा रही है बिना पीसीसी किए हुए कार्य  कराया जा रहा है वही पीसीसी कराने के बाद कार्य को कराया जाए। अहरौरा मेन कैनाल पर कूड़े का ढेर जमा है उसको तत्काल प्रभाव से सफाई कराई जाए। छठवां कुसेनपुर बियर के लीकेज को बंद कराई जाए। हाईलेविल फीडर में कार्य चल रहा है जरूरत पड़ने पर पानी दिया जाएगा। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव प्रहलाद सिंह सिद्धनाथ सिंह सहित सिंचाई विभाग के हरिशंकर प्रसाद (अधिशासी अभियंता), नरसिंह मौर्या (जेई), आनंद मौर्य (जेई), मनोज कुमार (जेई) आदि भाकियू के किसान उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!