बाढ की विभीषिका

जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ के दृष्टिगत खोला गया कंट्रोल रूम, 05442-253630 पर दे सकते हैं सूचना

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि गंगा नदी में पानी का जलस्तर तीव्रता से बढ़ने के कारण सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत जनपद मीरजापुर मुख्यालय स्थित ई0डी0एम0 कार्यालय, कलेक्ट्रेट, मीरजापुर में एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जाती है, जो अग्रिम निर्देशो तक 24 घण्टे कार्य करेगा। ई0डी0एम0 कार्यालय, मीरजापुर में स्थापित आई0सी0सी0सी0 कन्ट्रोल रूम में फोन पर तैनात कर्मचारी ही बाढ़ कन्ट्रोल रूम के कर्मचारियों के रूप में कार्य करेंगे ।

कन्ट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि पूरे मनोयोग से कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करें तथा बिना के आये कन्ट्रोल रूम को न छोड़े। कन्ट्रोल रूम का दूरभाष संख्या-05442-253630 होगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!