खेल खिलाड़ी

राष्ट्रीय खेल दिवस पर कबड्डी प्रतियोगिता के साथ पौध रोपण व खिलाड़ी सम्मान समारोह का हुवा आयोजन

मिर्जापुर। 
 शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर में सोमवार को सुबह 10 बजे से राष्ट्रीय खेल दिवस व मेजर ध्यानचंद की जयंती पर कबड्डी, बालक, बालिका प्रतियोगिता के साथ पौध रोपण व खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन हुवा, राष्ट्रीय खेल दिवस व मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर मां सरस्वती व मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व अगरबत्ती प्रज्ज्वलन अतिथियों द्वारा किया गया।
साथ ही सभी खिलाड़ियों व आगंतुको ने पुष्प अर्पित किया। खेल दिवस के मुख्य अतिथि राधे श्याम सिंह प्रबंधक राधेश्याम आगवेन्द्र इण्टर कॉलेज रैकरी व अध्यक्ष सार्वजनिक वितरण प्रणाली विक्रेता संघ राजगढ़ मड़िहान मीरजापुर ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खेल प्रारम्भ कराया।
 मुख्य अतिथि का अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु जी ने माल्यार्पण कर बैज लगाकर सम्मानित करने के साथ मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा भेट कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वयं सेवक, कुंदन सोनकर ने नेहरू युवकेन्द्र की ओर से प्रमाण पत्र व ग्रीन गुरु जी की तरफ से सम्मान पदक व अन्य ब्यवस्था मुख्य अतिथि के सहयोग से हुवा।
नेहरू युवा केन्द्र के कुंदन सोनकर का स्वागत माल्यार्पण, बैज व मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा भेंट कर किया गया। कार्य क्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पटेल का भी स्वागत माल्यार्पण, बैज व मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा से किया गया।
   खेल दिवस पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बालक संवर्ग की मेजर ध्यानचंद व मिल्खा सिंह सदन के बीच मैच खेला गया जिसमें मेजर ध्यानचंद सदन की टीम ने मिल्खा सिंह सदन की टीम को 25 के मुकाबले 23 अंक से पराजित कर विजेता बनी, बालिका संवर्ग की रानी लक्ष्मी बाई सदन व मदर टेरेसा सदन के बीच मैच खेला गया जिसमें मदर टेरेसा की टीम ने रानी लक्ष्मी बाई की टीम को 18 के मुकाबले 14 अंको से हरा कर विजेता बनी। सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
   कार्य क्रम के दौरान गुप्तेश सिंह, घनश्याम, अवधेश राम, कड़े कान्त दुबे, अशोक कुमार, विमल सिंह, योगेश चंद्र तिवारी, राम अनुज, शौरभ श्रीवास्तव, सूर्य प्रताप पटेल, राम नयन सिंह, मनीष सिंह, विशाल सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।
  साथ ही राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ग्रीन गुरु  ने 2618 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने पौध रोपण के 2618 वें दिन के क्रम में खेल दिवस व मेजर ध्यानचंद की जयंती पर बारहमासी सहजन के पौध का रोपण विद्यालय परिसर में बालक बालिका कबड्डी खिलाड़ियों के साथ किया।
  पौध रोपण के समय दीप नारायन सिंह, विजय कुमार सोनकर, रिंकू सिंह, अन्तिमा राव, अनीषा मौर्या, मनीषा मौर्या, आयुष सिंह, आराध्य सिंह व विकाश मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि  लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।
।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!