भदोही

आर्यका अखौरी की विदाई व गौरांग राठी के स्वागत में भाव विभोर हुआ कलेक्ट्रट परिसर

भदोहीवासियों के स्नेह व विश्वास जताने के प्रति किया आभार-जिलाधिकारी आर्यका अखौरी

विकास के नये क्षितिज पर पहुॅचेंगा कालीन नगरी-नवागत जिलाधिकारी गौरांग राठी

स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज रहेगा आर्यका अखौरी का कार्यकाल-भदोहीवासी

जिलाधिकारी गौरांग राठी के कार्यशैली से विकास कार्यो को लगेगे पंख

भदोही।

निवर्तमान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की विदाई व नवागत जिलाधिकारी गौरांग राठी का स्वागत समारोह कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में अधिकारियों कर्मचारियों व जनता जनार्दन ने किया। ‘‘विदाई-स्वागत समारोह’’ में निवर्तमान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की विदाई व नवागत जिलाधिकारी गौरांग राठी के स्वागत समारोह में सभी ने उनके प्रति आभार जताते हुए स्वागत किया। ‘‘विदाई-स्वागत समारोह’’ में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने भदोहीवासियों के स्नेह व विश्वास जताने के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेरे 19 महीने के सेवा काल में मुझे सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व जनता जनार्दन का भरपूर, सहयोग, स्नेह व प्यार मिला जो मेरे जीवन की अमूल पूजी है। कोविड संकट काल में उनके बेहतर प्रबन्धन व मानवता पूर्ण कार्य गजिया पूल निर्माण, विधानसभा चुनाव में जेण्डर रेशियों को अभूत पूर्व बढ़त, पंचायत विधानसभा, विधान परिषद चुनाव का सकुशल सम्पन्न कराना, आगामी अन्तराष्ट्रीय कालीन मेला, जैसे-उल्लेखनीय कार्य के लिए निवर्तमान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी का नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा।

नवागत जिलाधिकारी गौरांग राठी ने निवर्तमान जिलाधिकारी का स्वागत अभिनन्दन करते हुए विश्वास जताया कि उनके द्वारा खीचे गये विकास कार्यो के रेखा को और आगे बढ़ायेगें। उन्होंने कालीन के कारण जनपद को मिली अन्तराष्ट्रीय पहचान को आगे बढ़ाते हुए उद्यमियों व बुनकरों की समस्याओं का जमीनी स्तर पर निराकरण करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने जनपद में पर्यटन के असीम सम्भावनाओं पर बल देते हुए विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर रहने के आयामो पर चर्चा की।

उन्होंने सबका साथ, सबका विकास की मूल भावना पर कार्य करते हुए सभी के सहयोग समन्वय व सुझाव पर बल दिया। उन्होंने जनता जनार्दन व अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके जनपद के विकासात्मक आकांक्षाओं को शत्-प्रतिशत पूर्ण करने की अपनी इच्छा शक्ति जताई।
विदाई स्वागत समारोह के क्रम में दोनों जिलाधिकारियों के साथ जनता अधिकारी व कर्मचारी कलेक्टेªट परिसर के गेट पर सामुहिक फोटो खिचवाते हुए इन मधुर पलों को यादगार बनाए। तत्पश्चात् जिलाधिकारी की गाड़ी को फूलों से सजाकर, सम्मान प्रतीक स्वरूप गाड़ी को हाथ से आगे बढ़ाते हुए निवर्तमान जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को मंगल कामनाओं के साथ विदा किया।

अन्त्योदय तक हो विकास योजनाओं की पहुॅच-जिलाधिकारी गौरांग राठी

गरीबों व वंचित वर्गो को मिले न्याय-नवागत जिलाधिकारी

फरियादियों की समस्याओं का संतुष्टि पूर्ण हो निस्तारण-गौरांग राठी

म्हिला सशक्तिकरण, किसान समृद्धि, युवा रोजगार, स्वच्छता, डिजिटल भुगतान, समाजिक न्याय बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पर जिलाधिकारी ने दिया जोर
सर्वोच्च विकास प्राथमिकता योजना एवं आगामी मण्डलीय समीक्षा बैठक के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने की बैठक

कार्यशैली में सुधार करने का नवागत जिलाधिकारी ने दिये सख्त निर्देश

भदोही। उ0प्र0 सरकार की सर्वोच्च विकास प्राथमिकता योजनाओं तथा आगामी मण्डलीय समीक्षा बैठक के तैयारियों के साथ नवागत जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी ने कलेक्टेªट स्थित सभागार में अधिकारियों से परिचयात्मक वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश व कार्यशैली में नवाचार/नवीन पहल पर बल दिया। उन्होंने जनता की सेवा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को फरियादियों की शिकायत का शत्-प्रतिशत निस्तारण करते हुए उनकी सन्तुष्टि पर बल दिया। उन्होंने प्रत्येक गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को प्राथमिकता पर न्याय दिलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तक सभी व्यक्तियों की पहुॅच हो तभी आदरणीय प्रधानमंत्री जी का अन्त्योदय विजन सकार होगा। उन्होंने तहसील/सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना/समाधान दिवस, आई जी आर एस, मुख्यमंत्री पोर्टल, व अन्य पोर्टलों पर लम्बित शिकायतों व उनके संतुष्टिपरक निस्तारण न होने के अन्तर्गत गहनता से विशलेषण करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि अब से सभी फरियादियों/शिकायत कर्ता का नाम, मोबाइल नम्बर, पता एक फार्मेट पर लिखते हुए मूल समस्या क्या है। तथा उसके निस्तारण हेतु मौके पर जाकर स्थली निरीक्षण कर व्याख्यात्क आख्या लिखे तथा विभागाध्यक्ष द्वारा अधीनस्त कर्मचारियों की आख्या का रेण्डमलीय चेकिंग करते हुए स्थायी समाधान पर बल दे।

उन्होंने किसान सम्मान निधि किए जा रहे डाटा फीडिग कार्यो सम्बन्धित अद्यतन जानकारी प्राप्त की।
सर्वोच्च विकास प्राथमिकता योजनाओं तथा आगामी मण्डलीय समीक्षा बैठक के तैयारियों के क्रम में सिंचाई एवं जल संसाधन, ऊर्जा, कृषि, पशुधन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायती राज, नगर व ग्राम्य विकास, समाज कल्याण, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, बाल विकास पुष्टाहार, वन, बेसिक शिक्षा, सूक्ष्म लघु एवं उद्यम उद्योग, श्रम, खादी एवं ग्रामोद्योग, खाद्य एवं रसद आदि विभागों के अब तक के अद्यतन कार्यो की प्रगति की विभागाध्यक्षों से समीक्षा करते हुए लक्षित लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी विभाध्यक्षों से कार्यो में तकनीकी व नवाचार का प्रयोग करते हुए मासिक लक्ष्यों की पूर्ति पर बल दिया।

आगामी त्यौहारों के तैयारियों के दृष्टिगत डीएम गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक ने की आवश्यक बैठक

परम्परागत रूप से मनाये त्यौहार, किसी नई परम्परा की नही होगी शुरूवात-जिलाधिकारी

त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश-डीएम

आगामी त्यौहार रामलीला, नवरात्रि, दशहरा, ईद-ए-मिलाद/बारावफात, दीपावली परम्परागत ढ़ग से मनाए जनपदवासी-एसपी

भदोही। आज कलेक्ट्रेट सभागार भदोही में नवागत जिलाधिकारी गौरांग राठी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी त्यौहार रामलीला, नवरात्रि, दशहरा, ईद-ए-मिलाद/बारावफात, दीपावली आदि की तैयारियों के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
नवागत जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल रामलीला आयोजको के साथ मीटिंग करते हुए आयोजन के सभी बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाए। उन्होंने कहा कि परम्परागत जो आयोजन जिस रूप में अनवरत चले आ रहे है उसी रूप में होगें। किसी भी नई परम्परा/परिपार्टी की शुरूवात नही होगी। उन्होंने गंगा जमुनी तहजीब के प्रवाहक भदोहीवासियों से सभी पर आपसी प्रेम सौहार्द व भाई चारे के साथ मनाने की अपील की।

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने समस्त पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि तत्काल थाने स्तर पर आयोजको बुलाकर पीस कमेटी की बैठक करायी जाए तथा सभी आयोजको द्वारा आयोजन हेतु अनुमति पत्र लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर की गयी तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में सख्त निर्देश दिए। असमाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जनपद के सभी संवेदनशील स्थलों एवं मिश्रित बस्तीयों में लगातार मॉनिटरिंग करते हुए अनवरत संवाद करने का निर्देश दिए। किसी भी सम्भावित स्थितियों की संज्ञानता में तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने भदोहीवासियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने जनपद के सभी डीजे संचालकों को निर्देशित किया कि निर्धारित ध्वनि सीमा तक ही डीजे साउण्ड का प्रयोग करें। नियमों का उल्लघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!