भदोही

पीस कमेटी के साथ आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने डीएम-एसपी ने की बैठक

0 सभी त्यौहार/आयोजन परम्परागत ढ़ग से शान्तिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में मनाये-जिलाधिकारी

0 त्यौहारों को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश-डीएम

0 त्यौहारों में असामाजिक व अराजकता फैलाने वालो पर होगी कठोर कार्यवाही-पुलिस अधीक्षक

0 सभी आयोजक अनुमति पत्र लेकर पर्याप्त सुव्यवस्था के साथ मनाये त्यौहार-अपर जिलाधिकारी

0 आगामी त्यौहार रामलीला, नवरात्रि, दशहरा, ईद-ए-मिलाद/बारावफात, दीपावली परम्परागत ढ़ग से मनाए जनपदवासी-एएसपी

भदोही। 

जिलाधिकारी गौरांग राठी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी त्यौहार रामलीला, शारदीय नवरात्रि, दशहरा, ईद-ए-मिलाद/बारावफात, दीपावली आदि की तैयारियों के दृष्टिगत आयोजको, पदाधिकारियों, समाज सेवियों, जनता जनार्दन, अधिकारियों के साथ पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने पीस कमेटी में आयोजको, पदाधिकारियों, समाज सेवियों, जनता जनार्दन से परिचय प्राप्त करते हुए उनके समस्याओं व सुझावों से अवगत हुए। अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश भारती व अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने उक्त त्यौहारों को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सभी बिन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि रामलीला आयोजको, दुर्गापूजा पण्डाल व्यवस्थापकों, पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए आयोजन स्थल व रूट पर पैदल भ्रमण करते हुए सभी आवश्यक बिन्दुओं को नोट कर उसका तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि परम्परागत जो आयोजन जिस रूप में अनवरत चले आ रहे है उसी रूप में होगें। किसी भी नई परम्परा/परिपार्टी की शुरूवात नही होगी। उन्होंने गंगा जमुनी तहजीब के प्रवाहक भदोहीवासियों से सभी पर आपसी प्रेम सौहार्द व भाई चारे के साथ मनाने की अपील की।

।

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने बताया कि जनपद के सभी रामलीला कमेटियों व दुर्गापूजा पण्डाल आयोजको को आयोजन हेतु अनुमति पत्र लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर की गयी तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में सख्त निर्देश दिए। कोई भी पूजा पण्डाल या धार्मिक आयोजन सर्वाजनिक मार्ग बाधित करके न हो, सर्वाजनिक मार्ग बाधित होने की दिशा में पण्डाल को थोडा इधर-उधर शिफ्ट कर लिया जाए, जिससे आने वाले दर्शनार्थियों को अवागमन के दृष्टिगत कोई अवरोध न पैदा हो। बारिक के दृष्टिगत पूजापण्डाल के उपर वाटर शेड, विद्युत वायरिंग खुला न हो, पण्डाल के उपर विद्युत तार न हो, पण्डाल के पीछे विद्युत प्रकाश व पानी का ड्रम रखना सुनिश्चित करें। आयोजन स्थलों पर दर्शनार्थियों के आने-जाने का अलग-अलग बैरिकेटिंग हो, हो सके तो महिलाओं के आने जाने के लिए एक अलग क्लोजर की व्यवस्था हो। आयोजक व वॉलेटियर्स आई कार्ड अवश्य पहने, हो सके तो एक अलग डेªस कोड पहने जिससे दर्शनार्थियों को कोई समस्या होने पर वालेटियर्स को तत्काल बता सके। पुलिस अधीक्षक ने उप जिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को निर्देशित किया कि विगत वर्षो में आयोजन स्थलों मार्गो, मूर्ति रखने, रामलीला मंचन करने के सन्दर्भ में कोई विवाद हुआ हो तो उसको रोड भ्रमण करते हुए प्रबुंध जनों के साथ आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने भदोहीवासियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन आपके सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने जनपद के सभी डीजे संचालकों को निर्देशित किया कि निर्धारित ध्वनि सीमा तक ही डीजे साउण्ड का प्रयोग करें। नियमों का उल्लघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने दुर्गापूजा आयोजको को मा0 सुप्रिम कोर्ट के दिशा निर्देशों से अवगत करते हुए बताया कि कोई भी मूर्ति विसर्जन नदी में न होकर चिन्ह्ति तालाब या नहर में ही सुनिश्चित करें। विसर्जन के समय विद्युत तारो से घटना के सुरक्षा के दृष्टिगत बिजली विभाग व अधिशासी अधिकारी कार्यालय के एक-एक कर्मचारी प्रत्येक थानों से सम्बन्धित रहकर सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न करायेंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रामलीला मंचन, दूर्गापूजन पण्डाल, विजयदशमी त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सभी आवश्यक बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए आयोजको को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि त्यौहारों में असमाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जनपद के सभी संवेदनशील स्थलों एवं मिश्रित बस्तीयों में लगातार मॉनिटरिंग करते हुए अनवरत संवाद करने का निर्देश दिए। किसी भी सम्भावित स्थितियों की संज्ञानता में तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
पीस कमेटी बैठक में आयोजक अखिलेन्द्र कुमार बघेल गोपीगंज, अजय सिंह अजयपुर, कैलाशपति शुक्ला ज्ञानपुर, अवधेश कुमार वैश्य सुरियावॉ, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव आदि व्यवस्थापक, पदाधिकारियों, समाज सेवियों, जनता जनार्दन ने आयोजन विषयक समस्या व सुझाव को इगिंत किया। इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, समस्त अधिशासी अधिकारी, व सम्बन्धित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

 

जिलाधिकारी ने नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण की बैठक

20 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक बीएलओ घर-घर जाकर करें सत्यापन व निर्वाचक नामावली व वृद्धि, शुद्धि व लोप की कार्यवाही-डीएम

भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मतदान केन्द्रो/स्थलों को रेशनलाईजेशन किए जाने के सम्बन्ध के साथ-साथ नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली में परिसीमन के उपरान्त मतदाताओं के स्थानान्तरण एवं सत्यापन के सम्बन्ध में, नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण हेतु बीएलओ, पर्यवेक्षक तथा सेक्टर आफिसर की नियुक्ति, नगर निकायवार वार्डो/मतदाताओं/मतदान स्थलो, केन्द्रों की संख्यात्मक व अद्यतन स्थिति सहित अन्य जरूरी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया।
जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी ने नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण विषयक तैयारियों को सुव्यवस्थित क्रियाशीलता के साथ तथा मतदान केन्द्रों को एक बार पुनः स्थलीय निरीक्षण करते हुए सभी उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी को मंगलवार 27 सितम्बर तक अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि निर्वाचक नामावली सम्बन्धित कार्यो को गम्भीरता व जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करें। शिथिलता व लापरवाही बरतने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद भदोही में परिसीमन से प्रभावित नगर पालिका परिषद भदोही में 20 सितम्बर से 4 अक्टूबर सीमा विस्तारित निकाय में वार्डवार मतदाताओं के स्थानांतरण की कार्यवाही एवं 05 अक्टूर से 20 अक्टूबर तक बीएलओ द्वारा वार्डवार स्थानांतरित मतदाताओं का सत्यापन तथा मतदान स्थल के सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन करके वृद्धि, शुद्धि या लोप की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसी क्रम में परिसीमन से अप्रभावित नगर निकाय, नगर पालिका परिषद गोपीगंज, नगर पंचायत नई बाजार, सुरियावां, घोषिया, खमरिया, ज्ञानपुर में 20 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक बीएलओ द्वारा मतदान स्थल के सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन की कार्यवाही एवं निर्वाचक नामावली में वृद्धि, शुद्धि एवं लोप की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

√ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा संयुक्त रुप से पुलिस लाईन ज्ञानपुर सभागार कक्ष में की गई मासिक अपराध गोष्ठी/सैनिक सम्मेलन
√अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को दिए गए सख्त निर्देश
√जमीन सम्बंधी विवादों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा किया जाय स्थलीय निरीक्षण
√विवाद निस्तारण के दौरान कार्यवाही की की जाए फोटोग्राफी
√यूपी-112 की प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल/समयबद्ध वाहनों के पहुंचने के लिए दी हिदायत
√आगामी त्यौहारों व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत प्रत्येक छोटी से छोटी घटनाओं पर गम्भीरता से कार्यवाही के दिए निर्देश √गो तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की जाए प्रभावी कार्यवाही
√अपराध पर नियंत्रण व शातिर/पेशेवर अपराधियों को सूचीबद्ध कर उनके विरुद्ध की जाए प्रभावी कार्यवाही
√लंबित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों की समयबद्ध जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश
√एंटी रोमियो टीमों द्वारा सादे वस्त्रों में स्कूल/कॉलेजों के आसपास शोहदों की चेकिंग करते हुए उनके विरुद्ध की जाए वैधानिक कार्यवाही

भदोही। 
आज दिनांक-22.09.2022 को गौरांग राठी, जिलाधिकारी भदोही एवं डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा संयुक्त रुप से अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारियों व शाखा प्रभारियों के साथ पुलिस लाईन ज्ञानपुर सभागार कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी किया गया। अपराध गोष्ठी से पूर्व सैनिक सम्मेलन कर पुलिस कर्मियों की समस्याओं से अवगत होकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारियों को अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गए। यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण हेतु हिदायत दिया गया। लुटेरे व पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनका सत्यापन करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
आगामी त्यौहारों के दौरान संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी सी छोटी घटनाओं पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए। गौ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में प्रभावी कार्यवाही की जाए। थाना समाधान दिवस व तहसील दिवस पर विशेष ध्यान देने, अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने, जमीन सम्बन्धित विवाद में पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा संयुक्त रुप से मिलकर विवाद को निस्तारित कराने व वन विभाग के जमीन सम्बन्धित मामले में पुलिस, राजस्व व वन विभाग को मिलकर काम करने के सम्बंध में विस्तृत रुप से चर्चा की गयी । इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं जैसे न्यायालय, शासन व उच्चाधिकारीगण के आदेशों/निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराने, IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने, अवैध शराब/मादक पदार्थों के परिवहन/बिक्री व पशु तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने, हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, दहेज हत्या, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर रोक लगाते हुए प्रभावी कार्रवाई करने, बैंक और सहज जनसेवा केंद्रों की नियमित चेकिंग करने, गैंगस्टर एक्ट के लंबित गम्भीर अपराधों में शीघ्र शेष कार्रवाईयां पूर्ण करते हुए शीघ्र विवेचना निस्तारण किये जाने, अनावरण हेतु शेष अपराधों के शीघ्र अनावरण हेतु कार्य योजना बनाकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, जनपद व थाना स्तर पर टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने, जमानत पर बाहर आए अपराधियों की लगातार निगरानी करने, बीट प्रभारी व बीट आरक्षी को नियमित रुप से अपने बीट में जाने, भ्रमण करने, लोगों से मिलने, आवश्यक सूचनाओं का संकलन करके उच्चाधिकारी को अवगत कराने, थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने, सौम्य व्यवहार करने तथा शिकायत/समस्या का समाधान अविलम्ब करने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा महिलाओं की सुरक्षा व सहायता पर विशेष ध्यान देने, एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय करते हुए सादे वस्त्रों में स्कूल कॉलेजों के आसपास वाहनों की सघन चेकिंग व उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थानों पर महिला हेल्पडेस्क, डॉयल 1090, 112, 108, UPCOP इत्यादि से जनता को लगातार जागरूक करते हुए प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करने के सम्बन्ध में समस्त सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

25 सितम्बर को उप मुख्यमंत्री जी करेंगे जनपद में भ्रमण व निरीक्षण

भदोही।  प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने अवगत कराया है कि माननीय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री केशव प्रसाद मौर्य 25 सितंबर 2022 को अपराह्न 12.35 पुलिस लाइन भदोही में पहुंचेंगे। अपराह्न 12.50 बजे भाजपा कार्यालय जोरई भदोही में भाजपा जिलाध्यक्ष, माननीय जनप्रतिनिधिगण/पार्टी पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। तदुपरान्त समय 13.50 बजे कलेक्टेªट सभागार में जनपद के उद्यमियों के साथ बैठक तत्पश्चात अधिकारियों के साथ बैठक कर पत्रकारों से प्रेसवार्ता करेंगे। समय 15.25बजे ग्राम पंचायत गजधरा में विभिन्न विकास कार्यो तथा अमृत सरोवरों का निरीक्षण/भ्रमण करेंगे। तत्पश्चात् समय 16.00बजे पुलिस लाइन भदोही से प्रस्थान करेंगे।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 के प्रस्तावित जनपद भदोही के भ्रमण व निरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत सभी सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्ष अपने अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ तैयारी पूर्ण रखने का निर्देश दिया।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!