एजुकेशन

आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हे मुख्यधारा में शामिल करने शिक्षा प्रेरकों संग जिला स्तरीय प्रशिक्षण

मिर्जापुर। 
  एक्शनएड यूनिसेफ़ द्वारा संचालित नई पहल शिक्षा परियोजना के तहत शिक्षा प्रेरकों के साथ जिला स्तरीय प्रशिक्षण लालगंज ब्लॉक सभागार मे आयोजित किया गया।  प्रशिक्षण में नई पहल परियोजना के जिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा ने शिक्षा अधिकार 2009 के बारे मे विस्तार से जानकारी दी तथा उन्होंने वताया 6-14 साल तक के प्रत्येक बच्चे का शिक्षा पाना मौलिक अधिकार है।
 आउट ऑफ़ स्कूल शिक्षा से बंचित बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने व उनका स्कूल मे ठहराव सुनिश्चित कराने और उन्हे सामाजिक सुरक्षा योजनाओ से जोड़ने मे प्रेरको से अपनी भूमिका का निर्वाह करने को प्रेरित किया। ब्लॉक समन्यवक राघवेंद्र कुमार ने बाल श्रमिक कामकाजी शिक्षा से बंचित बच्चों का अनिवार्य रूप से स्कूल मे नामांकन कराने व उन्हें नियमित रूप से स्कूल भेजनें के प्रित अभिभावको को जागरूक करने के लिए प्रेरको को प्रेरित किया।
और उन्होंने ने श्रम विभाग द्वारा संचालित बाल श्रमिक विद्या योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना आदि योजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कृपाशंकर त्यागी ने कहा बच्चे देश के भावी कर्णधार हैं, उन्हे अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार देने की जरूरत है।
 खंड विकास अधिकारी शिव नारायण सिंह के द्वारा बाल श्रम बाल विवाह मानव तस्करी की रोकथाम के बारे मे विस्तार से वतायाहम। सीडीपीओ अरुण लता के द्वारा बेटियों की शिक्षा के प्रित समुदाय को जागरूक करने माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को लेकर  प्रेरित किया।
रतन कुमार मिश्रा द्वारा नवंबर माह 2022 मे स्कूल प्रबंधन समिति के गठन पारदर्शी तरीके से करने और वर्ष 2022-23 में SHARDA अभियान के अंतर्गत चिन्हित किये गए (7+ से 14+) बच्चों के नामांकन के मुद्दे व इन आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों को विद्यालय में नामांकन करा कर  मुख्यधारा से जोडे जाने।
इनकी शिक्षा सुनिश्चित की जाने, CWSN दिव्यांग बच्चों का चिन्हीकरण एवं नामांकन तथा उनकी शिक्षा सुनिश्चित की जाने, चयनित विद्यालयों में अटेंडेंस कैंपेन के अंतर्गत बच्चों की उपस्थिति में सुधार हेतु रणनीति तैयार करने, माह नवंबर में नई एस.एम्.सी गठन करने तथा नामांकित बच्चों को सोशल प्रोटेक्शन स्कीम के साथ जोड़ने में ग्राम प्रधान एवं शिक्षकों की भूमिका पर विस्तार जानकारी साझा किया गया। पूजा देवी संगीता देवी सुषमा देवी आरती देवी कुसुम लता बबीता लक्ष्मी सरोज देवी फुल कुमारी मनोज कुमार बंदना आदि रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!