भदोही

क्लीन स्ट्रीट फूड हब बनाने पर जिलाधिकारी ने दिया बल

आज दिनांक 11/10/ 2022 को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में” बालिका बने कौशल” विषय पर महिला कल्याण विभाग की ओर से ‘कंपोजिट विद्यालय ज्ञानपुर भदोही डीग सुरियावा में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही साथ सरकार द्वारा बालिकाओं व महिलाओं के हित में चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओं के बारे में भी बताया गया जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, सामान्य बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा महिला हित में जारी टोल फ्री नंबर के बारे में भी जानकारी दी गई जैसे 1090 महिला हेल्पलाइन नंबर, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर , अन्य 112 तथा 181 नंबरस, कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की गतिविधियों व कार्यविधि आदि के बारे में भी जानकारी दी गई इस अवसर पर वनस्टॉप सेंटर की मनोसामजिक जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय से परामर्शदाता सत्येंद्र कुमार पांडे, जिला समन्वयक रेशमा भारती प्रियंका गुप्ता आनंद कुमार मौर्य विवेक कुमार गुप्ता महेंद्र कुमार व स्कूल की शिक्षिकाएं मौजूद रहेआज दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को जिलाधिकारी गौरांग राठी जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कनौजिया महोदय के निर्देशन मे वन स्टॉप सेंटर जिला बाल संरक्षण इकाई जिला प्रोबेशन कार्यालय भदोही द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर डीजे मौर्य बालिका इंटर कॉलेज देवनाथपुर विकासखंड भदोही में जागरूकता कार्यक्रम किया गया व बालिकाओं को सरकार द्वारा चल रही निम्नवत योजनाओं के बारे में व हेल्पलाइन नंबर 181,1098,1090,112,108,102,1930 नंबर के बारे में जानकारी दी गई वन स्टॉप सेंटर की कार्य योजना के बारे।

साफ-सफाई व शुद्धता/गुणवत्ता पर आधारित बेस्ट प्रोफॉर्मेन्स करने वाले फूड शॉप/मिष्ठान/होटल/रेस्टोरेन्टो को मिलेगा स्टार रेटिंग सहित अवार्ड-डीएम

जनपदवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा व पोषण पर डीएम ने की आवश्यक बैठक

औचक निरीक्षण में मिलावटी, गुणवत्ता हीन सड़े-गले, खाद्य पदार्थो की बिक्री पाये जाने पर होगी कठोर कार्यवाही-जिलाधिकारी

भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिलास्तरीय समिति की त्रैमासिक बैठक कलेक्टेªट सभागार में हुई।
जिलाधिकारी ने इनोवेटिंग प्रोग्राम के तहत भदोही अधिशासी अधिकारी को क्लीन स्ट्रीट फूड हब बनाने का निर्देश दिया। आगे सफलता की दिशा में फूड हब को समस्त नगरीय निकाय में संचालित किया जाएगा। उन्होंने खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया कि लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा व पोषण के दृष्टिगत प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता व शुद्धता सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई व शुद्धता/गुणवत्ता पर आधारित बेस्ट प्रोफॉर्मेन्स करने वाले फूड शॉप/मिष्ठान/होटल/रेस्टोरेन्टो को मिलेगा स्टार रेटिंग सहित अवार्ड देंगे। उन्होंने 15 अक्टूबर को प्रस्तावित पेट परीक्षा में 20 हजार से अधिक प्रतियोगियों के आगमन के क्रम में खाद्य आयुक्त को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त खाद्य/फल/रेस्टोरेन्टो विक्रेताओं द्वारा ताजे व पौषिकता से युक्त खाद्य पदार्थो का विक्रय सुनिश्चित करायें। अनुपालन में समस्त फूड सेफ्टी आफिसर लगातार खाद्य दुकानों पर खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता का औचक निरीक्षण करें तथा मिलावटी, सड़ी-गली, वस्तुएं व साफ-सफाई न पाये जाने पर दुकानदार के ऊपर कार्यवाही भी सुनिश्चित करें।
बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य चन्दन पाण्डेय ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा किए गये कार्यो का संक्षिप्त विवरण प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि भोजन और दवाओं की गुणवत्ता के अनुकूलन के लिए अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित किया गया है। नियामको और इसके आश्वासन की जबाबदेही और जिम्मेदारी तय की गयी है। क्लीन स्ट्रीट फूड हब निर्माण के सम्बन्ध में ज्ञानपुर, भदोही के मुख्य मार्ग पर स्थित वि0ना0रा0ई0 कालेज ज्ञानपुर के चहरदिवारी से सटकर सामुदायिक शौचालय तक का स्थान चयनित कर क्लीन स्ट्रीट फूड हब का निर्माण कराया गया है। जिसमें समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं-स्थल का समतलीकरण कर टीन शेड, शौचालय, मुत्रालय, शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था की गयी है। समस्त एल्कोहलिक बेवरेज प्रतिष्ठानों को लगभग 90 प्रतिशत तक लाईसेंस/पंजीकरण से आच्छादित किया गया है एवं मण्डी समिति समस्त प्रतिष्ठानों को लाईसेंस/पंजीकरण से आच्छादित किया गया है। लगभग-70 प्रतिशत राशन वितरण दुकानों को लाईसेंस/पंजीकरण से आच्छादित किया गया है। जिला विपणन विभाग के समस्त प्रतिष्ठानों/गोदामों/मिलों को पूर्ण रूप से आच्छादित किया गया है।
ईट राईट मेले का भदोही जनपद में सफल आयोजन किया गया है। 41 प्रतिष्ठानों का हाईजिन रेंटिग हेतु ऑडिट कराया गया। 1 ईट राईट कैम्पस व 1 भोग हेतु सीतामढ़ी मन्दिर का प्रसाद व बगल स्थित स्कूल का ऑडिट कराया गया। खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता हेतु 99 नमूनों का संकलन कर खाद्य विश्लेषक जॉच हेतु भेजा गया। विभिन्न प्रतिष्ठानों को सुधार हेतु कुल 78 सुधार सूचनाएं जारी किए गये है। शासन द्वारा प्रदत्त 100 दिवसीय कार्ययोजना-लाईसेंस, रजिस्टेªशन, हाईजीन रेटिंग, ईट राईट कैम्पस व भोग को सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया है। नगर पंचायत के माध्यम से खाद्य पदार्थ के ठेलों के लिए स्मार्ट सिटीज की तरह क्लीन स्ट्रीट फूड हब का सर्टिफिकेशन करवाने पर बल दिया जा रहा है। स्वयं सहायता समूहों को जो खाद्य पदार्थो का उत्पादन कर रहे है। सम्बन्धित विभागों के माध्यम से क्वालिटी कम्पलॉयंस की जा रही है। खाद्य विभाग द्वारा क्या खायें, कैसे खायें, कहॉ खायें पर विस्तार से जागरूकता कार्यक्रम पर बल दिया गया।

जल जीवन मिशन की बैठक में ससमय व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

पेयजल पाइपों की गुणवत्ता पर जिलाधिकारी ने दिया विशेष ध्यान

जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन एवं जिला पेयजल स्वच्छता समिति की पेयजल योजना के प्रगति की समीक्षा

भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत महत्वपूर्ण बिंदुओं व आयामों पर समीक्षा बैठक किया। समीक्षा बैठक के दौरान जल जीवन मिशन योजना के सभी महत्वपूर्ण घटक इंटेक वेल, डब्लू0टी0पी0, सी0डब्लू0आर0, ओ0एस0टी0, रॉ वाटर राइजिनिंग मेन, क्लीयर वाटर राइजिनिंग मेन एवं डिस्टीब्यूशन नेटवर्क इत्यादि कार्याे के आधार पर कार्यदायी संस्थाओ के द्वारा कराये जाने वाले कार्याे के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की गयी । कार्यदायी एजेंसी मेसर्स वेलशपन इंटर प्राइजेज, कावेरी इंफ़्रा प्रोजेक्ट प्रा. लि., मेसर्स जी. ए. इंफ़्रा., इंडियन इंस्टिट्यूट फार डेवलपमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, ओम ग्रामोदयोग एवं विकास समिति, मेसर्स मेधज टेक्नो कॉन्सेप्ट प्रा. लि., राज्य पेयजल एवं स्टेशन मिशन के अंतर्गत ज़िला परियोजना अनुश्रवण इकाई के कार्याे व प्रगति पर गहन समीक्षा की गई ।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व ठेकेदारो से कहा कि जल जीवन मिशन के कार्याे में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी लोग गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्य पूर्ण करें। उन्होने पेयजल पाइपों की गुणवत्ता रैंडमली चेकिंग व अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया । उन्होंने पेयजल पाइपों के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया ।
समीक्षा बैठक में पानी समिति, ग्राम जल स्वछता समिति, जन जागरूकता कार्यक्रम, ग्राम कार्य योजना, सामुदायिक बैठक, महिला बैठक, प्रभात फेरी एवं हैंडवाश जागरूकता कार्यक्रम पर बल दिया गया । बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया समस्त कार्यदायी संस्थाये अपने.अपने घटको यथा-इंटेक वेल, डब्लू0टी0पी0ए, सी0डब्लू0आर0 रॉ राइजिंग मेन, क्लीयर वाटर राइजिंग डिस्टीब्यूशन नेटवर्क हाउस कनेक्शनो को पूर्ण कराते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करे। समस्त कार्य निर्धारित समयानुसार गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाय अन्यथा प्रगति न लाने वाले एजेंसी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम मुजीब अहमद, सहित कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैंनेजर उपस्थित रहें।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!