News

पटेल जयंती पर पौध रोपण के साथ विधायक रमाशंकर सिंह पटेल को ग्रीन गुरु ने भेंट किया इन्सुलिन का पौध

मिर्जापुर।  

खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह,म ग्रीन गुरु  मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित, प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेजपचोखरा मीरजापुर, हिमालय उड बैज स्काउट,जिला सदस्य, नमामी गंगे जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2681 वें दिन के क्रम मे भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती के अवसर पर विद्यालय में पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करने के पश्चात खेल क्रान्ति अभियान व नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रन फ़ॉर यूनिटी के कार्य क्रम में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा, मीरजापुर के खेल मैदान में जाकर लौह पुरुष की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर अगरबत्ती प्रज्ज्वलन, कुंदन सोनकर व दीप नारायन के साथ करने के बाद, देवपुरा,राजगढ़ में आयोजित पटेल जयंती पर कम्बल वितरण व पौध रोपण कार्य क्रम में मुख्य अतिथि रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक, मड़िहान के साथ पटेल जी की प्रतिमा के पास फिश
टेल पाम के पौध का रोपण देवपुरा के ग्राम प्रधान इंद्रजीत सिंह उर्फ पंकज सिंह व समर जीत सिंह, पूर्व प्रधान, देवपुरा व प्रबन्धक, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज, पचोखरा के साथ किया,एक पौध पाम का रोपण खण्ड विकास अधिकारी, राजगढ़ व ग्राम प्रधान देवपुरा के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।

आयोजन स्थल परिसर में ग्रीन गुरु जी ने अपने सौजन्य से महोगनी के पौध का रोपण मंगल सिंह देवपुरा के साथ व विजय बहादुर तथा अरुण कुमार व बिरजू के सहयोग से किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक, मड़िहान, रमाशंकर सिंह पटेल को इन्सुलिन का पौध एवं कार्य क्रम के संयोजक, ग्राम प्रधान, इंद्रजीत सिंह ( पंकज ) तथा पूर्व प्रधान, समर जीत सिंह,प्रबन्धक, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा को सयुक्त रूप से लगड़ा आम के पौध को ग्रीन गुरु जी ने सप्रेम भेंट किया । पौध रोपण व कार्य क्रम के दौरान संजीव सिंह,नील रतन सिंह,सुनील दत्त सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।  इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!