क्राइम कंट्रोल

15 घण्टे के अन्दर सहकारी समिति से चोरी हुए ₹1.58 लाख व डीएपी सहित तीन गिरफ्तार

मिर्जापुर।
जिगना थाना क्षेत्र के  साधन सहकारी समिति जिगना के सचिव रामबिहारी सिंह पुत्र सेवा सिंह निवासी खैरा थाना जिगना द्वारा रविवार को साधन सहकारी समिति खैरा जिगना के गोदाम से खाद बिक्री का रखा पैसा 1 लाख 58 हजार रूपये व 4 बोरी डीएपी खाद चोरी हो जाने के सम्बन्ध में अज्ञात चोरों के विरूद्ध लिखित तहरीर दिया गया था। प्राप्त तहरीर के आधार पर अपराध संख्या173/ 2022 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए चोरी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा चोरी गये सामानों की यथाशीघ्र बरामदगी करने हेतु थानाध्यक्ष जिगना को निर्देश दिये गये थे। एएसपी महेश सिंह अत्री ने प्रेसवार्ता कर बताया कि क्षेत्राधिकारी लालगंज परमानन्द कुशवाहा के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी की सूचना के 15 घण्टे के अन्दर आज सोमवार 28 नवम्बर को उपनिरीक्षक सचिदानन्द राय थाना जिगना मय पुलिस बल द्वारा थाना जिगना क्षेत्र से चोरी करने वाले 3 अभियुक्तो क्रमशः शिवम यादव पुत्र संतोष यादव, मोहित दूबे पुत्र ओमकार दूबे निवासीगण खैरा थाना जिगना और लोकेश यादव पुत्र मुरारी यादव निवासी बिरौरा तेलियानी थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया।
उन्होने बताया कि पकडे गये अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के सम्पूर्ण धनराशि 1 लाख 58 हजार रूपए, चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल यूपी 63 एयू 9803, ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे का रॉड तथा 3.5 बोरी डीएपी खाद बरामद किया गया। सम्बन्धित अभियुक्तों को थाना जिगना पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया । चोरी की घटना मे प्रयुक्त उपरोक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में कोई कागजात न होने पर धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।
पकड़े गये अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि अभियुक्त शिवम यादव जो साधन सहकारी समिति सचिव के सहयोगी के रूप में कार्य करता था तथा खाद वितरण आदि कराता था, जिसे भलीभांति यह पता था कि गोदाम में खाद बिक्री का पैसा तथा बची हुई खाद की बोरी रखी हुई है । शिवम द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ योजना बनाकर गोदाम का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को कारित किया गया।  गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक सचिदानन्द थाना जिगना जनपद मीरजापुर मय टीम शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!