क्राइम कंट्रोल

अलग अलग थानो की पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए आठ अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, वध हेतु ले जाए जा रहे 19 राशि गोवंश बरामद

1-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा युवतियों को बहला फुसलाकर भगाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद 
थाना कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः05.12.2022 को थाना कटरा क्षेत्रान्तर्गत निवासी व्यक्तियों द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपनी(वादी की) दो पुत्रियों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-250/2022 धारा 363,366,504 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा युवतियों के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अपहृता को बरामद करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 15.12.2022 को उ0नि0 कुमार सन्तोष चौकी प्रभारी नटवां थाना को0कटरा मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना को0कटरा पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित दोनो अपहृता को बरामद करते हुए नामजद अभियुक्तों 1.अलाउद्दीन उर्फ गुड़्डु पुत्र गुलाब खाँ निवासी मिल्लतनगर नटवाँ थाना को0कटरा 2. तारिक खाँ पुत्र मोईनुद्दीन खा उर्फ मन्नु निवासी रनतगंज को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।

2-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा नाबालिग बालक के साथ दुराचार करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार—
थाना को0कटरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः02.11.2022 को थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत निवासी व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपने(वादी के) नाबालिग पुत्र को अपने घर ले जाकर मारपीट कर उसके साथ दुराचार करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-217/2022 धारा 323,506,342,377,365 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा नाबालिक बालक के साथ हुई उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 15.12.2022 को उ0नि0 राजेश कुमार त्रिपाठी मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना को0कटरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-217/2022 धारा 323,506,342,377 भादवि व 5(M)/6 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित नामजद अभियुक्तों 1.करन पुत्र गोपाल निवासी सबरी चुंगी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर 2. प्रदीप पुत्र राजेश निवासी भैसहिया टोला थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।

3. थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः15.12.2022 को उ0नि0 रामबहादुर राय थाना को0कटरा मय पुलिस बल द्वारा वारण्टी 1. विजय पुत्र गोविन्द निवासी सन्ती की बारी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर 2. बब्बू पुत्र गोविन्द निवासी सन्ती का बारी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

4-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 510 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार –
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः15.12.2022 को उ0नि0 परमात्मानन्द यादव थाना चील्ह मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चील्ह थाना क्षेत्र से एक नफर अभियुक्त बनारसी बिन्द पुत्र जवाहिर बिन्द निवासी बलुआ थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 510 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चील्ह पर मु0अ0सं0-171/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।

5-थाना कछवां पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार, अपहृता बरामद —
थाना कछवा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः10.04.2022 को थाना कछवा क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी(वादी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-55/2022 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अपहृता को बरामद करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कछवां को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 15.12.2022 को व0उ0नि0 बजरंगबली चौबे मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना कछवां पर पंजीकृत मु0अ0सं0-55/2022 धारा 363,376 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अपहृता को बरामद करते हुए नामजद अभियुक्त गोपी माझी पुत्र पप्पू माझी निवासी ग्राम केवटावीर थाना कछवा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।

।

6-थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा ट्रक पर क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 19 राशि गोवंश बरामद —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा गो-तस्करों की गिरफ्तारी व उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 14.12.2022 को थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज अतुल कुमार पटेल मय पुलिस बल द्वारा भैसोड़ बलाय पहाड़ हाइवे पर खराब होने के कारण खड़ी ट्रक पर क्रूरता पूर्वक बांधकर लदे कुल 19 राशि गोवंशो को बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-28/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम ट्रक एमपी 19 एचए 3622 चालक अज्ञात पंजीकृत किया गया । बरामद गोवंशों का उचित रख रखाव व प्रबंध करते हुए ट्रक वाहन संख्याः MP 19 HA 3622 को अन्तर्गत 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।

7-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 19 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0शहर-01
थाना को0कटरा-02
थाना को0देहात-03
थाना चील्ह-07
थाना हलिया-02
थाना संतनगर-04

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!