जन सरोकार

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड पहाड़ी में चट्टर नदी पर चैकडैम निर्माण हेतु सर्वे कराने का दिया निर्देश

0 विकास खण्ड पहाड़ी के ग्राम पंचायत चेन्दुली में पंचायत भवन पर ठंड से बचाव हेतु कम्बल का भी किया गया वितरण

मीरजापुर।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने पूर्वान्ह 10.00 बजे विकास खण्ड-पहाड़ी में संचालित नहरों का एवं चट्टर नदी पर चैकडैम के निर्माण कार्य कराये जाने के दृष्टिगत विभिन्न स्थलोें का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। डाक बंगला सिंचाई विभाग मोहनपुर पहड़ीरू- किसान यूनियन अध्यक्ष श्री शारदा प्रसाद मिश्र (लाला) एवं अन्य उपस्थित कृषकों द्वारा बताया गया कि मोहनपुर पहड़ी सिंचाई डाक बंगला के पास स्थित मोहनपुर माईनर में लोवर खजुरी से पानी नहीं आ रहा है, जिसके कारण विकास खण्ड-सीटी के लगभग-10 गांव एवं विकास खण्ड पहाड़ी के लगभग-30 गांवों की एक हजार हेक्टेयर सिंचित भूमि लाभान्वित नहीं हो पा रही है एवं उक्त नहर के मरम्मत की आवश्यकता है।

जिसके सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्त, मीरजापुर नहर प्रखण्ड को बी0एच0यू0 की टीम के साथ सर्वे कराते हुए यथाशीघ्र प्रस्ताव एवं आगणन कनाने के निर्देश दिये गये। भरपुरा राजवाहा नहररू- ग्राम पंचायत-दूबेपुर बसारी में स्थित उक्त नहर का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जहांॅ पर उपस्थित कृषकों द्वारा बताया गया कि उक्त नहर में कई वर्षों के बाद वर्तमान में बाण सागर नहर पानी आ रहा है, जिससे सन्निकट कृषकों द्वारा डीजल मशीन लगाकर सिंचाई का कार्य किया जा रहा है। उपस्थित कृषकों द्वारा उक्त नहर से निकलने वाली नालियों को चिन्हित करके मनरेगा द्वारा निर्माण कराने हेतु अनुरोध किया गया। जिसके सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी-पहाड़ी को निर्देशित किया गया कि अधिशासी अभियंता मीरजापुर नहर प्रखण्ड से उक्त नहर का नक्शा प्राप्त कर नाली का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित करें।

चट्टर नदीरू- उक्त नदी के विभिन्न स्थलों गहिरा पुल, खुटहाॅ साहू, पकरी का पुरा (बेलवन) का स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें बिचलेलिया एवं ढेकवा बंधी से सीपेज का पानी आ रहा है, स्थलीय निरीक्षण में उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उक्त नदी के विभिन्न स्थलों का वृहद निरीक्षण के उपरान्त ही चैकडैम के निर्माण हेतु स्थल पर विचार किया जाना सम्भव है। निर्देशित किया गया कि सहायक अभियंता (लघु सिंचाई), उप कृषि निदेशक, अधिशासी अभियंता मीरजापुर नहर प्रखण्ड एवं अधिशासी अभियंता, सिंचाई खण्ड-चुनार की संयुक्त टीम एक पक्ष के अन्दर चट्टर नदी के विभिन्न स्थ्लों पर चैकडैम निर्माण हेतु उपयुक्त स्थलों का चयन कर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। चिन्हित स्थानों को राजस्व टीम व भू-गर्भ जल विभाग से भी सर्वे कराकर निर्णय लिया जाये। अधिशासी अभियन्ता, मीरजापुर नहर प्रखण्ड को दूरभाष पर निर्देशित किया गया कि बाण सागर से निकली हुयी नहरों का नक्शा खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध करा दें ताकि संयुक्त रूप से नाली निर्माण का प्रस्ताव बना कर फसल कटने के बाद कार्य प्रारम्भ कराया जा सके। निरीक्षण के समय उप कृषि निदेशक, सहायक अभियंता (लघु सिंचाई), खण्ड विकास अधिकारी-पहाड़ी, सीनियर जियोफिजिस्ट भूगर्भ जल विभाग, ग्राम प्रधान, शारदा प्रसाद मिश्र (लाला) किसान यूनियन अध्यक्ष एवं अन्य उपस्थित रहें।
मुख्य गंगा विलास, एपिक क्रूज की वाराणसी से डिबूगढ़ (असम) के 51 दिवसीय यात्रा 11 जनवरी को पहुंॅचेगी चुनार

 

क्रूज मेम्बर के द्वारा किया जायेगा चुनार किला का भ्रमण व अन्य सम्भावित स्थानीय भ्रमण

मीरजापुर।  गंगा विलास एपिक क्रूज वाराणासी से डिबूगढ़ (असम) के 51 दिवसीय यात्रा के दौरान एपिक क्रूज के द्वारा कू्रज मेम्बर कल जनपद मीरजापुर स्थित चुनार किला पहुंॅचकर भ्रमण करेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति/नोडल अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि एपिक क्रूज दिनांक 11 जनवरी 2023 को गंगा के रास्ते पूर्वान्ह 09 बजे चुनार किला पहुंॅचेगी तथा पूर्वान्ह 09 बजे से 11 बजे तक क्रूज मेम्बरों के द्वारा चुनार किला का भ्रमण किया जायेगा।

तदुपरान्त 11 बजे से 04 बजे तक जनपद मुख्यालय स्थित होटल कोर्णाक में पहुंचकर लंच तत्पश्चात अन्य सम्भावित स्थानीय भ्रमण भी किया जायेगा। उन्होने स्थानीय भ्रमण के दौरान कू्रज एवं क्रूज मेम्बरों की सुरक्षा एवं खान पान परिवहन, साफ सफाई, चिकित्सीय सुविधा आदि व्यवस्था के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर एवं चुनार, क्षेत्राधिकारी नगर, चुनार एवं यातायात सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय/निर्माण खण्ड, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, उपायुक्त उद्योग, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर व चुनार को निर्देशित करते हुये कहा है कि समस्त उत्तरदायित्यों का निर्वहन कराने हेतु समस्त तैयारियों समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करे ताकि क्रूज मेम्बरों को किसी प्रकार सुविधा न होने पाये। अधिकारी द्वारा विकास खण्ड पहाड़ी के ग्राम पंचायत चेन्दुली में पंचायत भवन पर ठंड से बचाव हेतु गरीब एवं असहाय वृद्ध व्यक्तिों को कम्बल वितरित किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!