एजुकेशन

नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के 64 विद्यार्थयो मे टेबलेट वितरित

मिर्जापुर। 
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क एक करोड़ टेबलेट वितरण लक्ष्य के क्रम में गुरुवार को मिर्जापुर स्थित पॉपुलर नर्सिंग स्कूल एंड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में ६४ टेबलेट का वितरण मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मिर्ज़ापुर मनोज जायसवाल एवम पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल के द्वारा किया गया।
     कार्यक्रम में पॉपुलर अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरपी सिंह द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के निःशुल्क टेबलेट वितरण के उद्देश्य को बताया गया। उन्होने कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना निश्चित रूप से विद्यार्थयो के शैक्षिक माहौल को सुदृढ कर रहा है। आधुनिक और नवीन जानकारी प्राप्त कर छात्र अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए इसका उपयोग कर सकेंगे।
    इस टेबलेट वितरण के पात्र पॉपुलर नर्सिंग स्कूल एंड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट के जीनएम, एएनएम और पैरामेडिकल के छात्र और छात्राएं लाभान्वित हुए। इस दौरान पॉपुलर अस्पताल और नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य, टीचर्स और सम्बन्धित स्टॉफ उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!