खेत-खलियान और किसान

डीएम ने सकुशल धान खरीद सम्पन्न होने पर एडीएम (वि/रा)/जिला खरीद अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, उपजिलाधिकारियों, नोडल अधिकारियों, संस्था प्रभारियों, केन्द्र प्रभारियों की प्रशंसा कर दी बधाई

मीरजापुर।

खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत क्रय सत्र् की अंतिम तिथि दिनांक 28 फरवरी, 2023 तक जनपद में 30835 किसानों से 1,68,136.83 मीट्रिक टन की खरीद सकुशल सम्पन्न। इस वर्ष धान क्रय हेतु कुल 81 क्रय केन्द्र स्वीकृत किये गये थें, जिसमें खाद्य विभाग द्वारा 23, पी0सी0एफ0 द्वारा 27, पी0सी0यू0 द्वारा 17, यू0पी0एस0एस0 द्वारा 10, मण्डी समिति द्वारा 02 तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा 02 क्रय केन्द्र संचालित किये गये। कुल क्रय किये गये धान के सापेक्ष 99.81 प्रतिशत धान का चावल मिला को प्रेषण तथा इसके सापेक्ष देय चावल का 98.00 प्रतिशत सी0एम0आर0 का सम्प्रदान भारतीय खाद्य निगम को कर दिया गया है, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इस दृष्टि से जनपद का प्रदेश में स्थान शीर्ष जनपदों में है।

क्रय केन्द्रों पर मात्र 314.55 मी0टन धान अवशेष है जो प्रदेश के किसी भी जनपद की तुलना में न्यूनतम है। खाद्य विभाग के द्वारा कुल 9568 किसानों से कुल 52766.86 मी0टन, पी0सी0एफ0 के द्वारा कुल 11516 किसानों से कुल 60222.38 मी0टन, पी0सी0यू0 के द्वारा कुल 5799 किसानों से कुल 32749.12 मी0टन, यू0पी0एस0एस0 के द्वारा 2553 किसानों से कुल 15138.58 मी0टन, मण्डी समिति के द्वारा 791 किसानों से कुल 4036.37 मी0टन एवं भारतीय खाद्य निगम के द्वारा कुल 608 किसानों से कुल 3223.52 मी0टन को सम्मिलित करते हुये जनपद में 30835 किसानों से 1,68,136.83 मी0टन की खरीद की गयी है। खरीद के सापेक्ष कृषकों को देय भुगतान का लगभग 98 प्रतिशत भुगतान दिनांक 28.02.2023 तक कर दिया गया है और शेष भुगतान पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल पर ऑनलाइन स्वचालित प्रक्रियाधीन है जो एक सप्ताह के भीतर स्वतः हो जायेगा।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष धान विक्रय हेतु पोर्टल पर सामान्य एवं चकबन्दी वाले गाँवों सहित 39873 किसानों द्वारा पंजीकरण कराया गया, जिसमें सम्बन्धित तहसील से सत्यापन के पश्चात् 36514 पंजीकरण विक्रय हेतु सही पाये गये, जिसके सापेक्ष अंतिम रूप से कुल 30835 किसानों द्वारा क्रय केन्द्रों पर अपना धान विक्रय किया गया है। गौरतलब है कि गतवर्ष लगभग 60,000 किसानों द्वारा धान विक्रय हेतु पंजीकरण कराया गया, जिसके सापेक्ष अंतिम रूप से 39139 किसानों द्वारा विक्रय किया गया। गतवर्ष की तुलना में इस वर्ष किसान पंजीकरण में लगभग 21,000 की कमी आयी, जिसके कारण इस वर्ष अंतिम रूप से विक्रय करने वाले किसानों की संख्या भी लगभग 9,000 कम रही, जिसका मुख्य कारण जिले की तीन तहसीलों सदर, चुनार एवं मड़िहान में बाढ़ एवं सूखे का मिश्रित प्रभाव रहा।

साथ ही कुल पंजीकरण में लगभग एक तिहाई पंजीकरण फाईन किस्म के धान (उदाहरण डी0पी0टी0 एवं अमन इत्यादि) का उत्पादन कराने वाले किसानों द्वारा कराया जाता है, जो फाईन किस्म के धान का बाजार मूल्य समर्थन मूल्य से कम रहने पर क्रय केन्द्रों पर विक्रय करते हैं। इस वर्ष सत्र के प्रारम्भ से ही फाईन किस्म के धान के औसत बाजार मूल्य, समर्थन मूल्य रूपया 2040/- कुन्तल से बहुत अधिक रूपया 2200/- कुन्तल से लेकर रूपया 2500/- कुन्तल लगातार बना रहा और किसानों को बाजार में अच्छा मूल्य प्राप्त हुआ, जिसके कारण वे फाईन किस्म के धान के क्रय केन्द्रों पर विक्रय हेतु बहुत कम आये।

खरीद की शुचिता और पारदर्शिता के साथ-साथ क्रय केन्द्रों से सम्पर्क करने वाले किसानों के धान का सुगमतापूर्वक विक्रय सुनिश्चित कराने के लिये जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देशानुसार प्रत्येक क्रय केन्द्र पर सम्बन्धित संस्था प्रभारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रमाणित सम्पर्क/टोकन रजिस्टर में किसानों की प्रविष्टियाँ अंकित कराते हुये उन्हें प्रत्येक शनिवार को एक सप्ताह का अग्रिम टोकन निर्गत कर निर्धारित टोकन तिथि पर उनका क्रय सुनिश्चित कराया गया, जिससे किसानों को अपना धान विक्रय हेतु परेशान नहीं होना पड़ा।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सकुशल धान खरीद सम्पन्न होने पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/ जिला खरीद अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी, चारों तहसीलों के उपजिलाधिकारियों, सभी नोडल अधिकारियों, संस्था प्रभारियों, केन्द्र प्रभारियों एवं खरीद कार्य में लगे सभी अधीनस्थ कार्मिकों की प्रशंसा करते हुये उन्हें बधाई और शुभकामना के साथ कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी इसी निष्ठा एवं लगन से कार्य करते हुये आगामी दिनांक 01 अप्रैल, 2023 से होने वाली गेहूँ खरीद को भी सफल बनायेंगे। जिलाधिकारी ने केन्द्रों पर खरीदे गये धान की त्वरित कुटाई कर सरकार का देय चावल समयबद्ध सम्प्रदान करने के लिये कुटाई कार्य हेतु सम्बद्ध जनपद के सभी मिल संचालकों को भी अपनी शुभकामना दी है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!