News

इमामगंज वार्ड में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की हुई बैठक

मिर्जापुर।

नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के इमामगंज वार्ड में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय 2.0 के तहत शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक की गई। इस बैठक में सूखे और गीले कचरे को अलग अलग कराकर शत-प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने के लिए के कहा गया। 01 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक ’10तक’ डोर टू डोर अभियान 03 चरणों (प्रार्थना, सहमत, चालान) में चलाया जा रहा है। जिसकी विस्तार से चर्चा की गई।

वार्डो में बारात घर, होटल, स्कूल, व्यापारी एवं आम जनमानस को पॉलिथीन का प्रयोग ना करने व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही कूड़ा पृथक्करण (सोर्स सेग्रिगेशन) कराने हेतु प्रेरित भी किया गया। वार्ड में स्थित सार्वजनिक शौचालय,पिंक शौचालय, सामुदायिक शौचालय, यूरिनल की स्वच्छता में सहयोग की अपील की गई। इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह, जिला संयोजक हिमांशु केसरवानी, सफाई नायक सुनील चौधरी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!