ज्ञान-विज्ञान

मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता हुई सम्पन्न; प्रथम पुरस्कार ईशान नारायण शुक्ल जवाहर नवोदय विद्यालय राबर्ट्सगंज और द्वितीय अनुराग सिंह सेंट जोसेफ कान्वेंट शक्तिनगर को मिला

मिर्जापुर।

जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के तत्वाधान में मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन जीआईसी मे हुआ, जिलमे मंडल के तीनों जिले के 45 मॉडल प्रस्तुत किये गए।                                उदघाटन आयुक्त विन्ध्याचल मंडल डॉ. मुथु कुमार स्वामी बी, कामता राम पाल सन्युक्त शिक्षा निदेशक विन्धयाचल मंडल, एवम महेंद्र नाथ   उप प्रधानाचार्य जी आई सी, जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। सन्युक्त निदेशक कामता राम पाल  ने मंडल के सभी विद्यालयों से आये हुए बाल वैज्ञनिकों,अध्यापकों का स्वागत किया एवम आयुक्त को बुके देकर स्वागत किया। जिला विज्ञान क्लब समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद केमाध्यम से जिला विज्ञान क्लब ने आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि आयुक्त विन्धयाचल मंडल ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया एवम दो घण्टे तक मॉडलो का बारीकी से निरीक्षण किया एवम बच्चो को प्रोतसाहित किया। इस कार्यक्रम में मॉडलों का मूल्यांकन समिति में डॉ जे पी रॉय कृषि वैज्ञानिक बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, डॉ यस के गोयल वैज्ञानिक बी एच् यू कृषि अभियांत्रिकी, प्रिंसी पांडेय प्रवक्ता राजकीय पॉलीटेक्निक मिर्ज़ापुर, मुकेश कुमार प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज रहे। विशेषज्ञों ने सभी मॉडलों का गहनता से अवलोकन किया एवम बाल वैज्ञानिको से उनके मॉडलो के बारे में प्रश्न पूछे।

मिर्ज़ापुर से प्रिंस कुमार जय हिंद अहरौरा से पौधों को खाद देने की मशीन, नागेंद्र मौर्य जय हिंद अहरौरा से मल्चिंग पेपर में छिद्र करने की मशीन एवम खेत मे बीज मिलाने की मशीन, आद्रिका सेंट मैरिज मिर्ज़ापुर से वाटर माइक्रोस्कोप, स्वयं यादव सेंट थॉमस चुनार ने एन्टी एयर डिफेंस स्प्लोटिंग मिसाइल,आयुष सिंह सेंट थॉमस ने स्मार्ट शूज, ओनम सिंह गुरुनानक इंटर कॉलेज ने आलू खोदने की मशीन,सौरभ विश्वकर्मा अहरौरा ने स्लरी एवम टाट पट्टी दबाने की मशीन,दीपक मौर्य ने खेत मे बीज मिलने की मशीनसँगम मौर्य ने सब्जी काटने की मशीन,अनूप विश्वकर्मा राजकीय इंटर  कॉलेज ने सोलर कार,शमशुदीन ने इंटीग्रेटेड रीसायकल प्लांट,रोहित राजकीय बालिका भरपुरा ने खाद डालने की मशीन,पीयूष विश्वकर्मा ने सोलर ट्रैकर,श्रेयस पांडेय ने विंड मिल,अमीषा पटेल ने मल्टी पर्पज एग्रीकल्चर मशीन का मॉडल प्रस्तुत किया।

सोनभद्र से ईश नारायण शुक्ल ने इलेक्ट्रो गन,एरन जान ने ई वी गो कार्ट, विकास सिंह ने मैग्नेटिक एनर्जी जनरेशन,ऋषव दुबे ने इलेक्ट्रिक जनरेशन वेस्ट पॉवर, विशेष कुमार रेन वाटर हार्वेस्टिंग,प्रत्युशकुमार पोर्टेबल सेनीटाइजर मशीन,अनुराग सिंह हैंड मेड आर सी कार एवम आयरन हेलमेट,प्रियांशी सिंह ने ट्रेश इटर वाटर,अपर्णा कुमारी जैसवाल ने एन्टी स्मोग गन,सिया सिंह ने  मैथ्स वर्किंग मॉडल,अल्लुरी श्रीपद ने स्मार्ट डस्ट विन,विशेवश तिवारी ने स्मार्ट सिटी कंज़र्वेटिव एनर्जी,आदित्य जोशी ने प्रोजेकटाइल गन,प्रियांशु कुमार यादव ने फ्लोटिंग सोलर सिस्टम,वीरेन्द्र कुमार ने सोलर बेस्ड वायरलेस डायनमिक सिस्टम चार्जिंग बनाया।

भदोही से परवीन कुमार ने सेफ्टी होम,यश विश्वकर्मा बे रोबोटिक्स कार,खुशनुमा ने न्यूरॉन,निमिष दुबे इंट्रोडक्शन ऑफ एलिमेंट,जुबैर अहसन ,नितेश विश्वकर्मा ने सेंसर टेक्नोलॉजी,अर्पित ने ऑर्गेनिक फार्मिंग,अंजली मौर्य ,हिमांशु शुक्ल,आलोक,श्रद्धा,प्रिंशु,कुनैन ने अपने मॉडल प्रस्तु किये। समापन सत्र में मंडल स्तर से राज्य स्तर के लिए चयनित छात्रों के रिजल्ट जिला समन्यवक ने घोषित किया। प्रथम पुरस्कार ईशान नारायण शुक्ल जवाहर नवोदय विद्यालय राबर्ट्सगंज,द्वितीय अनुराग सिंह सेंट जोसेफ कान्वेंट शक्ति नगर,विकास सिंह निर्मला कान्वेंट स्कूल रेनुकूट को तृतीय पुरस्कार दिया गया।इंजीनियरिंग में वीरेंद्र कुमार राजकीय इंजियरिंग कॉलेज सोनभद्र को प्रथम पुरस्कार दिया गया।शेष छह छात्र  आद्रिका खत्री सेंटमेरिज स्कूल मिर्ज़ापुर,एरोन जॉन सेंट जोसेफ स्कूल शक्तिनगर,ऋषभ दुबे आदित्य विरला इटर कॉलेज रेनुकूट,परवीन कुमार विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर भदोही,यश विश्वकर्मा वुडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही,अंजली दुबे राजकीय हाइस्कूल चकलला भदोही सेलेक्ट किये गए।

सभी प्रतिभगियों को विशेषज्ञ वैज्ञानिक जे पी रॉय,यस के गोयल,मुकेश कुमार एवम प्रिंसी पांडेय नेप्रमाण पत्र एवम मोमेंटो प्रदान किया।प्रथम पुरस्कार प्रतिभगी को 5000,द्वितीय को 3000 एवम तृतीय को 2000 रुपये खाते में नेफ्ट के माध्यम से भेजी जाएगी।इस कर्यक्रम में केंद्रीय विदयालय की प्रधानाचार्य रुपाली परिहार,सोमेश मिश्र,आर्यन प्रसाद ,रोहित कुमार मौर्य ने  महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!