ज्ञान-विज्ञान

विज्ञान लोकप्रियकरण एवम संचार कार्यक्रम के तहत 10 मेधावी विद्यालयो के 9 एवं 11 के 100 विद्यार्थी करेंगे औद्योगिक संस्थान का भ्रमण, इन विद्यालय के 10- 10 विद्यार्थी होगे शामिल

मिर्जापुर। 

विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के तत्वावधान में 29 मार्च 2023 को जनपद मिर्ज़ापुर के 10 विद्यालयो के कक्षा 9 एवं 11 के 5-5 विद्यार्थियो को औद्योगिक संस्थान जे पी सीमेंट फैक्ट्री चुनार में सीमेंट निर्माण के बारे में अध्ययन कराया जाएगा।

29 मार्च को सुबह 8  बजे  राजकीय इंटर कॉलेज से बस द्वारा सभी छात्र छात्राए प्रस्थान करेंगी। इस आशय की सूचना देते हुए जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बढ़ते शोध एवम विकास, प्रोत्साहन और उपयोग आदि अनेक गतिविधियों के माध्यम से स्कूली विद्यर्थियों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।

विद्यार्थियों के दैनिक जीवन मे वैज्ञानिक सोच, कार्य, व्यवहार को बढ़ावा देने, विद्यार्थियों के मस्तिष्क में उतपन्न होने वाले कौतूहल प्रश्नों एवम प्रयोगो का  समाधान कराने के उद्देश्य से भृमण कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में दो विषय विशेषग्यो द्वारा व्यख्यान दिया जाएगा। बच्चे सीमेंट बनाने की पूरी गतिविधि को भली भांति समझ सकेंगे। बच्चो के बीच मे एक सम्बंधित विषय पर एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमे प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे।

इन विद्यालय के 10- 10 विद्यार्थी होगे शामिल
औद्योगिक संस्थानो के भ्रमण एवं वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज मिर्जापुर, स्वर्गीय कांशीराम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मिर्जापुर, बसंत विद्यालय इंटर कॉलेज मिर्जापुर, माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज मिर्जापुर, आर्यकन्या इंटर कॉलेज मिर्जापुर, राजस्थान इंटर कॉलेज मिर्जापुर, बीएलजे इंटर कॉलेज मिर्जापुर, गुरु नानक इंटर कॉलेज आवास विकास कॉलोनी एवं गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज रतनगंज में अध्ययनरत चुनिन्दा वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाले छात्र छात्राओं को शामिल किया गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!