रेल समाचार

डीएफसीसीआईएल के न्यू डगमगपुर स्टेशन से अहरौरा यार्ड तक पहली लोडेड मालगाड़ी का किया गया परिचालन; प्रयागराज यूनिट के 421 किमी सेक्शन में 392 किमी रुट एवम 882 किमी ट्रैक सेक्शन हो गया चालू

मिर्जापुर।  

प्रयागराज- डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर जो पंजाब के लुधियाना से पश्चिम बंगाल के दनकुनी तक है जिसकी दूरी 1856 किलोमीटर है ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का अधिकतम हिस्सा उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में न्यू दादरी से न्यू चुनार स्टेशन तक ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। प्रयागराज यूनिट का सेक्शन न्यू भाऊपूर से न्यू डीडीयू तक है जिसकी दूरी 422 किलोमीटर आज न्यू डगमगपुर से अहरौरा यार्ड तक नव निर्मित डबल रेल लाइन ट्रैक पर जिसकी दूरी 22 किमी है।

आज 53 बोगी लोडेड मालगाड़ी का परिचालन किया गया इस सेक्शन के खुलने से प्रयागराज यूनिट के 422 किमी के सेक्शन में 392 रुट किलोमीटर में एवम 882 ट्रैक किलोमीटर पर ट्रेनों का परिचालन शुरु हो गया। आज ट्रायल के दौरान मुख्य महाप्रबंधक पूर्व ओमप्रकाश अपर महाप्रबंधक परिचालन मन्नू प्रकाश दुबे एवम ए. बी सरन महाप्रबंधक एसएनटी एवम पंकज जायसवाल महाप्रबन्धक इलेक्ट्रिकल एवम डिप्टी सीपीएम इंजीनियरिंग यशपाल सिंह एवम जीएमआर के राज सिंह टाक पीएमसी के कमल शर्मा एलएनटी के अमित मिश्रा कुणाल मुखर्जी आदि लोग मौजूद रहे।

ईडीएफसी ने 2022_23 वित्तीय वर्ष में न्यू रूमा से न्यू सुजातपुर 22 फरवरी एवम चुनार से छिवकी 20 सितंबर एवम न्यू करछना से न्यू इरादतगंग 29 नवंबर एवम न्यू करछना से न्यू सुजातपुर 31 दिसम्बर एवम न्यू कानपुर से न्यू भीमसेन 21अक्टूबर एवम न्यू भीमसेन से न्यू भाऊपुर 28 फरवरी 2023 को चालू किया गया है।

मुख्य महाप्रबंधक पूर्व ओमप्रकाश जी ने बताया कि इस सेशन के खुलने से अब मालगाडिया न्यू भाऊपुर से दगमगपुर तक चलेंगी अब केवल अरौरा से डीडीयू तक का सेक्शन बचा है जिसको जून माह तक चालू कर दिया जाएगा इस सेक्शन के खुलने ट्रेनों की कनेक्टिविटी बिहार (सोननगर) से गुजरात के सानंद तक हो जायेगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!