धर्म संस्कृति

बाल कलाकार ने शिव तांडव स्त्रोत प्रस्तुत कर लोगों को शिव भक्ति में किया सराबोर 

चुनार, मिर्जापुर। 

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय  की चुनार शाखा में बुधवार की देर शाम सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत भजन एवं कत्थक नृत्य का आयोजन किया गया। नगर के लोअर लाइन स्थित संस्था के शिव शांति सभागार में आयोजित भजन संध्या में बाल कलाकार ने शिव तांडव स्त्रोत प्रस्तुत कर लोगों को शिव भक्ति में सराबोर कर दिया।

दिल्ली से आई कत्थक नृत्यांगना शालू श्रीवास्तव ने भगवान शंकर, श्रीराम -कृष्ण, मां दुर्गा और द्रौपदी चीर हरण आदि  कत्थक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया नृत्य के दौरान तबला पर राहुल देव पंकज व हारमोनियम पर ऋषि कुमार ने साथ दिया। वही वाराणसी से पधारे बाल कलाकार रुद्रांश ने वाद्ययंत्र तबले पर बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इस दौरान बीडीओ पवन कुमार सिंह, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद, नंद किशोर तिवारी,  अफसर अली, ब्र0कु0 बीनू दीदी, चनतारा दीदी, ब्र0कु0 जगदीश भाई सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 प्रकाश श्रीवास्तव ने एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्थान की ब्र0कु0 तारा दीदी ने किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!