जन सरोकार

रक्तदान महादान है और यह एक हीरो की पहचान भी: आशीष बुधिया 

0 क्षितिज हीरो के सौजन्य से रक्तदान शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम 

मिर्जापुर। 

शनिवार, 15 अप्रैल 2023 को क्षितिज हीरो लोहिया तालाब के सौजन्य से समाज के प्रति एक पहल की गई, जिसमे शोरूम कैम्पस मे रक्तदान शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम रखा। मैडिकल कालेज के फिजिशियन डॉक्टर विनोद कन्नौजिया ने लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान 14 से ज़्यादा लोगो ने ब्लड डोनेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया तथा 6 लोगो मे रक्तदान किया।

क्षितिज हीरो के अधिष्टता आशीष बुधिया ने कहा कि- “रक्तदान महादान है और यह एक हीरो की पहचान भी है। यह दान किसी भी दान से बढ़कर है।”

और तो और यह भी आश्वाशन दिया की हमारे यहाँ क्षितिज हीरो द्वारा आगे भी इस तरह का जनसरोकार कार्य होता रहेगा।

मिर्ज़ापुर ब्लड बैंक के पीआरओ राम कुमार गुप्ता ने ब्लड डोनेट करने के बारे में लोगो को जागरूक किया। साथ ही ब्लड डोनेशन करके खुद को भी स्वस्थ रखने के प्रति लोगो को जानकारी प्रदान किया। समाजसेवी चंदन बुधिया ने ब्लड बैंक से आयी पूरी टीम को धन्यवाद किया एवं जितने लोगो ब्लड डोनेट किया उनको धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस मौक़े पर क्षितिज बुधिया, सुदर्शन बुधिया, आशुतोष अग्रवाल, वकार इरफ़ान, देवराज सिंह, ननकू ख़ान, शिखर श्रीवास्तव, राजेश प्रजापति, अजय सिंह, रंग लाल दूबे, बृजमोहन कसेरा, क़ुतुबुद्दीन अंसारी, सैफ़ अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!