एजुकेशन

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम; महाशक्ति के अव्वल विद्यार्थियो को प्रधानाचार्य ने एवं सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले ज्ञानानंन्द के छात्रा छात्राओं को प्रबंधन ने किया सम्मानित, साक्षी मिश्रा” को इंटरमीडिएट मे ग्राम टॉप करने पर लोगो ने दी बधाई

मिर्जापुर।

महाशक्ति इंटर कॉलेज बिहसडा के छात्र ओम दूबे ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है, तो वही विद्यालय की हाई स्कूल की छात्रा रोली पांडे ने 95.67 प्रतिशत अंक पाकर पूरे जनपद में छठा स्थान प्राप्त किया है तथा विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है।

बुधवार को कालेज प्रधानाचार्य सुशील कुमार सिंह ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।प्रधानाचार्य ने सर्वश्रेष्ठ छात्रों को सम्मानित किया तथा अपने संदेश में कहाकि कठिन परिश्रम तथा लक्ष्य प्राप्त के प्रति समर्पण हमें कामयाबी दिलाता है। हमें अपने जीवन में अपने कार्यों में कामयाब होना है तथा अच्छा नागरिक बनकर देश समाज एवं परिवार की सेवा करना है।

सम्मान कार्यक्रम में महेश चंद पांडे, गोपाल जी पांडे, शिवाकांत दुबे, कुलदीप वर्मा, खलील उद्दीन अंसारी, राकेश कुमार, अश्वनी कुमार, राघवेंद्र सिंह, कृष्ण वीर, राजेंद्र सिंह, के पी सिंह, दिलीप प्रजापति, अनिल कुमार यादव, जितेंद्र कुमार यादव, सुनैना कुशवाहा, प्रिया गुप्ता, इंद्र नारायण तिवारी, श्रीधर मिश्रा, रामाश्रय, जगदीश पाल, रामदुलार यादव, आदि उपस्थित रहे।

बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले ज्ञानानंन्द इण्टर कॉलेज के छात्रा छात्राओं को किया सम्मानित

0 हाई स्कूल में 95 प्रतिशत तथा इंटर में 92 प्रतिशत आने पर प्रबंध समिति द्वारा शिक्षकों को दी गई शुभकामनाएं

मिर्जापुर।

विकास खंड पहाड़ी के पड़री स्थित श्री ज्ञानानंन्द इण्टर कालेज में सर्वश्रेस्ठ अंक पाने वाले बच्चो को विद्यालय द्वारा मेडल ,प्रमाण पत्र,एवं मिष्ठान खिला कर संम्मानित किया गया। हाई स्कूल के 95 प्रतिशत एवम इण्टर के 92 प्रतिशत परिणाम आने पर  विद्यालय के प्रबन्धक अजय ओझा, प्रबन्ध समति के अध्यक्ष अमरेश मिश्र, रमेश शुक्ल कोषाध्यक्ष,  अवधेश दुबे उपाध्यक्ष, निर्भय दूबे ने अच्छे परिणाम के लिए शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जान्हवी तिवारी, सुधीर सिंह, बैजनाथ सिंह, अशोक तिवारी, बृजेश दूबे, मनीष प्रशान्त, धीरज, सुरेन्द्र दुबे, शिवस्वरूप, सुरेश, श्रीमती मीरा, मगरा, चंचल सिंह, अनिल पाण्डेय आदि शिक्षक मौजूद रहे।

साक्षी मिश्रा” ने इंटरमीडिएट मे किया ग्राम टॉप

मिर्जापुर।

मझवां ब्लॉक के आदर्शग्राम सेमरी में पूर्व ग्राम विकास अधिकारी “आशाराम भगौती प्रसाद मिश्र” की पौत्री “साक्षी मिश्रा” ने ग्रामटॉप किया है। सुपुत्री का रिपोर्ट कार्ड देखकर माता पिता के साथ पूरा परिवार गदगद है।

12वी में ग्रामटॉप करने वाली छात्रा साक्षी ने बिना कोचिंग के ही सफलता हासिल की। स्कूल और घर पर ही रहकर नियमित पढ़ाई की। कड़ी मेहनत से कामयाबी हासिल करने वाली साक्षी का सपना डॉक्टर बनने का है। महामलपुर स्थित नागेंद्र नारायण इंटर कॉलेज की छात्रा साक्षी मिश्रा ने 500 में से 432 यानी 86.3 प्रतिशत अंक हासिल किए। कामयाबी से सम्पूर्ण मिश्र परिवार में जश्न का माहौल है। साक्षी के पिता रमाकांत आशाराम मिश्र सिएट टायर कंपनी मुम्बई में प्रोडक्शन सुपरवाइजर हैं, जबकि माता नीलम मिश्रा गृहणी हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!