छानबे विधानसभा उपचुनाव- 2023

विधानसभा उप-निर्वाचन के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे पुलिस, पीएसी व पैरामिलिट्री फोर्स की ब्रीफिंग कर डीएम एसपी ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

मिर्जापुर।  

आज दिनांकः08.05.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा जिलाधिकारी मीरजापुर “दिव्या मित्तल” के साथ जनपद में दिनांकः10.05.2023 को होने वाले विधानसभा उप-निर्वाचन(छानबे) के दृष्टिगत मतदान को निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल व शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में निर्वाचन ड्यूटी में लगे पुलिस बल, पीएसी बल, पैरामिलिट्री फोर्स, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व होमगार्ड सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अधिकारों/कर्तव्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तथा साथ ही अपने ड्यूटी प्वाइंट/बूथ/मतदान स्थल पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि मतदान को निष्पक्षता एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके ।

यह भी निर्देश दिये गये कि बूथ/मतदान स्थल के आस-पास किसी भी प्रकार की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाये । निर्वाचन डयूटी एक अतिमहत्वपूर्ण ड्यूटी है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये । सभी लोग विभाग की गरिमा बनायें रखते हुए अनुशासित रहकर पूर्ण सतर्कता एवं मुस्तैदी के साथ विधानसभा उप-निर्वाचन मतदान को सम्पन्न करायेंगे।

उक्त ब्रीफिंग के दौरान प्रेक्षकगण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन/नोडल चुनाव सेल, अपर जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी/कर्मचारीगण सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!