छानबे विधानसभा उपचुनाव- 2023

विधानसभा छानबे उपनिर्वाचन शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न; एडीजी जोन, मण्डलायुक्त, डीआईजी क्षेत्र में रहे भ्रमणशील, डीएम एसपी ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर मतदान व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

मीरजापुर।

395-(आ.जा.)छानबे विधानसभा सभा उप चुनाव आज सकुशल सम्पन्न हुआ। विधानसभा उप निर्वाचन-2023 395 छानबे (अ0जा0) में कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 44.15 प्रतिशत मतदान पड़ा। मतदान को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत ए0डी0जी0जाने वाराणसी श्री राम कुमार, मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र शांतिपूर्ण मतदान कराने के दृष्टिगत विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत जिगना, गैपुरा, विजयपुर, लालगंज, हलिया, गड़बड़ा, ड्रमडगंज क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पोलिंग बूथ संख्या-438 महोखर, 335 व 336 मनिकठा, 344, 345 व 346 गौरा, प्राथमिकि विद्यालय लालंगज पोलिब बूथ संख्या- 36, 60 एवं कठवार प्राथमिक विद्यालय मतदेय स्थल-157, दुबार कला मतदेय स्थल 161 व 162 तथा 159 व 160 एवं पोलिंग संख्या-163 खैराकला, बूथ संख्या- 167 व 168 दुबार खुर्द, प्राथमिक विद्यालय हलिया नम्बर एक के मतदेय स्थल-241, 242, 243 व 244, प्राथमिक विद्यालय पुरवा औसाम हलिया पोलिंग बूथ-266, पोलिंग-151 महुगढ़, पोलिंग बूथ संख्या-140 स्वास्थ्य गड़बड़ा धाम, पोलिंग बूथ-133, 134 गलरा, पोलिंग 116 महुगढ़ी सहित कुल 27 मतदान केन्द्रों के 45 मतदेय स्थलों पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया।

तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक राजकीय पालीटेक्निक कालेज बथुआ पहुंच कर स्ट्रांग रूम तथा मतदान के तैयारियों के दृष्टिगत लिए मतदान कक्ष का निरीक्षण किया। उप निर्वाचन क्षेत्र में इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, रिटर्निंग आफिसर लालगंज भरत लाल सरोज सहित सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भी भ्रमणशील रहें।

विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत बनाये गये आदर्श मतदेय स्थलों व पिंक बूथ पर मतदाताओं के द्वारा अपने मतदान के बाद बनाये गये सेल्फी प्वांइट सेल्फी भी खिचवायी गयी। बूथो पर दिव्यांग मतदाताओं के सहयोगार्थ प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था की गयी थी। जिससे वहां उपस्थित बी0एल0ओ0 व पुलिस/होमगार्ड के द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को सहयोग कर मतदान दिलाया गया।

27 मतदान केन्द्रों के 45 मतदेय स्थलों पर पहुंच कर डीएम ने किया निरीक्षण

395-(आ.जा.)छानबे विधानसभा सभा उप चुनाव आज सकुशल सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र शांतिपूर्ण मतदान कराने के दृष्टिगत पूरे क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा 27 मतदान केन्द्रों पर 45 मतदेय स्थलों पर पहुंच कर निरीक्षण किया गया । तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक राजकीय पालीटेक्निक कालेज बथुआ पहुंच कर स्ट्रांग रूम तथा मतदान के तैयारियों के दृष्टिगत लिए मतदान कक्ष का निरीक्षण किया।

पोलिंग बूथ कटवार में कार्मिको के लिये एम0डी0एम0 के रसोईयों के द्वारा बनाये गये खाना को जिलाधिकारी ने चखकर परखी गुणवत्ता

0 प्रेम भाव से बनाया हुआ खाना होता है स्वादिष्ट: जिलाधिकारी

395-(आ.जा.) छानबे विधानसभा सभा उप चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये मतदान केन्द्रो पर भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बलग में बैठी चार महिला रसोईयों से यहां बैठने का परपज के बारे में पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि वे मतदान कार्मिको के खाना बनाने के लिये रसोईयां हैं। इन सबको जिलाधिकारी ने खाना की गुणवत्ता के बारे में पूछा तो रसोईयो के द्वारा जिलाधिकारी को किचन में ले जाकर खाना खाने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने खाना खाने बाद गुणवत्ता को परखते हुये कहा कि अच्छा खाना बना हैं, स्वादिष्ट है। जो भोजन प्रेम भाव से बना हो वह स्वतः स्वादिष्ट होता हैं। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा रसोईयों के साथ फोटो भी खिचवायी गयी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!