क्राइम कंट्रोल

फर्जी/कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का फर्जी बैनामा करवाने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार 

मिर्जापुर।  

पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ को जनसुनवाई के दौरान एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें आवेदक रामअवध पुत्र स्व0माता हरख निवासी बौड़ई थाना जिगना जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध फर्जी दस्तावेज व आधार कार्ड तैयार कराकर अवैध ढंग से जमीन बैनामा करा लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रभारी निरीक्षक लालगंज को तत्काल अभियोग पंजीकृत कर साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये।

निर्देश के क्रम में थाना लालगंज पर दिनांकः15.03.2023 को मु0अ0सं0-63/2023 धारा 419,420,467,468 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। थाना लालगंज पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

आज दिनांकः31.05.2023 को थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज पर पंजीकृत उक्त अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अभिमन्यू उर्फ मन्नू पुत्र किशोरीलाल निवासी सिलहटा थाना हलिया जनपद मीरजापुर को थाना लालगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।

बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त अभिमन्यू उपरोक्त द्वारा जमीन क्रय-विक्रय हेतु मध्यस्थता की जाती है तथा ग्राहकों की तलाश कर फर्जी/कूटरचित दस्तावेज व फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाते हुए लोगो को झांसा देते हुए फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा कराया जाता है जिससे प्राप्त धनराशि से अपनी भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेता है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक लालगंज-ज्ञानू प्रिया मय पुलिस टीम शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!