एजुकेशन

यातायात, सड़क सुरक्षा तथा आत्मरक्षा शशक्तिकरण को लेकर छात्राओ को किया गया जागरूक

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, पड़री (मिर्ज़ापुर)।

थाना क्षेत्र के कपसौर स्थित शिवलोक श्रीनेत महाविद्यालय पर पड़री थाने के उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह,व महिला उपनिरीक्षक प्रतिभा सिंह के द्वारा कालेज में छात्र छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के विषय मे जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में नैतिकता, सामाजिक, समरसता, यातायात के नियमो का पाठ पढ़ाया गया व साथ ही साथ महिला सशक्तिकरण के विषय मे अवगत कराया गया।साथ ही बच्चो को उनकी सुरक्षा,स्वास्थ्य एवं भावी जीवन मे उपयोगी उपाय भी बतायी गई।
बच्चो की क्लास लेते हुये पुलिस अधिकारीगण ने पुलिस एवं पुलिस के सहयोगी अन्य संगठनों द्वारा आम जन के सुरक्षार्थ एवं सहयोगार्थ किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के जोखिमयुक्त कार्यो के बारे में बताया गया।रोड एक्सीडेंट से बचाव हेतु हेलमेट के उपयोग और यातायात नियमो के पालन पर बल दिया गया।

इसके साथ ही किसी घटना के बारे में पुलिस को सूचना दिए जाने के संबंध में निर्गत उ0 प्र0 पुलिस के इमरजेंसी नम्बर 100(डायल 100), आग लगने के सूचना देने हेतु फायर सर्विस का इमरजेंसी नंबर 101, महिलाओ किशोरियों की सुरक्षा हेतु निर्गत 1090 नम्बर, बच्चों बच्चियों की सहायता एवं वेलफेयर हेतु निर्गत 1098 नंबर किसी प्रकार दुर्घटना में घायलों गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों की सहायता हेतु निर्गत 108 नंबर घरेलू हिंसा की घटना होने पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु निर्गत 181 नंबर पर कार्य करने के संबंध में जानकारी दी गई तथा किसी प्रकार की आकस्मिक घटना के होने पर अथवा किसी पीड़ित की सहायता हेतु इन नंबरों की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया साथ ही घायलों एवं जरूरतमंदों की यथासंभव सहायता करने हेतु बताया गया। घायलों की मदद करने वालों से पुलिस किसी प्रकार का पूछताछ नहीं करती है इसलिए बिना डरे घायलों की सहायता करें बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार से छोटी-छोटी बातों को अपनाने से अपनी खराब आदतों को बदल सकते हैं अपने जीवन में सफल हो सकते हैं उक्त अवसर पर बच्चों ने पुलिस अधिकारियों से खुलकर सवाल की है जिसका पुलिस अधिकारी गण द्वारा उचित उत्तर दिया गया साथ ही पुलिस अधिकारी द्वारा ही बच्चों को दी गई जानकारियों के संबंध में सवाल जवाब किया गया कार्यक्रम के अंत में उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह व महिला उपनिरीक्षक प्रतिभा सिंह ने कहा की पुलिस द्वारा किये जाने वाला कार्य काफी चुनौतीपूर्ण है जो आपकी सुरक्षा एवं सहायता से संबंधित होता है इसलिए पुलिस के कार्यों में सहयोग प्रदान करते हुए अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सफल बनाएं पुलिस आपकी मदद के लिए किसी भी प्रकार की शिकायत अपराध के संबंध में संबंधित अधिकारी को अवगत कराया जाता है तो उस पर बिना उसके नाम को बताये उसमे सहयोग किया जाता है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!