जन सरोकार

एंड्रायड मोबाइल और नशीला पदार्थ समेत जीआरपी ने शातिर जहरखुरान को किया गिरफ्तार

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

आज दिनांक 28-8-2018 उच्चधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना अध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर केदारनाथ मौर्य के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार राय व उपनिरीक्षक वंश राज यादव मय हमराही कांस्टेबल उपेंद्र यादव के चौकी जीआरपी चुनार अंतर्गत रेलवे स्टेशन चुनार पर रात्रि में चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 4/5 के पश्चिमी छोर पर पानी की टंकी के पास समय करीब 2:15 बजे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछा गया तो वह अपना नाम अक्षय कुमार पाल पुत्र सरजू पाल निवासी ग्राम लूसा थाना मड़िहान जिला मिर्जापुर बताया उसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो उसके पास चोरी का एक मोबाइल महंगा Android एम. आई. कंपनी का तथा 50 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ मोबाइल थाना स्थानीय के मुकदमा अपराध संख्या 88/18 धारा 380/ 411 आईपीसी से संबंधित पाया गया बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 191/ 18 धारा 21/22एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। यह अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो लगातार ट्रेनों में अपराध कर रहा था इसके पकडे जाने से निश्चित रूप में अपराध में कमी आएगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!