विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथु कुमारस्वामी बी0 ने की समीक्षा 

मिर्जापुर। 
मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथु कुमारस्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में 50 लाख की अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की गयी। समीक्षा के उपरान्त मण्डलायुक्त ने सभी ऐसे विभागीय अधिकारियों जिनके विभाग का कार्य निर्माणाधीन हैं वे स्वंय परियोजना स्थल पर जाकर अपने कार्यो की समीक्षा करे तथा गुणवत्ता आदि को सुनिश्चित करायें।
उन्होने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कार्य कराना सुनिश्चित करायें। परियोजना में धनराशि उपलब्ध होने के उपरान्त भी समय से कार्य पूर्ण न करने वाले लापरवाह कांट्रैक्टर के विरूद्ध पेनाल्टी अथवा एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर कार्यवाही सुनिश्चत करें।
उन्होने कहा कि निर्माण कार्य में लेट लतीफी सरकारी धन का दुरूपयोग मानते हुये कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जो कार्य 95 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुके हैं। उन कार्यो को तत्काल पूर्ण कराते हुये सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर सुनिश्चित किया जाय। कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे, गुणवत्ता के साथ किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। समीक्षा के दौरान आई0टी0 इंजीनियरिंग कालेज मीरजापुर, राजकीय महाविद्यालय मझवा की समीक्षा की गयी।
जिसमें बताया गया कि आई0टी0 इंजीनियरिग कालेज 53 प्रतिशत एवं राजकीय महाविद्यालय 92 प्रतिशत की प्रगति है। आई0टी0 इंजीनियरिग कालेज की धीमी प्रगति पर परियोजना प्रबन्धक सी0एण्डडी0एस0 को चेतावनी देते हुये कहा कि अगले माह अपेक्षित प्रगति न लाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुये लापरवाही को शासन को भी अवगत कराया जायेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत 67 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में बताया गया कि 60 कार्य पूर्ण कराते हुये 10 हस्तांतरित किये जा चुके हैं तथा 05 कार्य अपूर्ण एवं दो भूमि विवाद के कारण लम्बित हैं।
पुलिस लाइन मीरजापुर में 200 व्यक्तियों की क्षमता का बहुमंजिला बैरक का 91 प्रतिशत भौतिक प्रगति बताया गया तथा सितम्बर 2023 तक कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन सी0एण्डडी0एस0 के परियोजना प्रबन्धक द्वारा दिया गया। समीक्षा बैठक में वाह्य न्यायालय चुनार में टाइप-5 आवास निर्माण की 82 प्रतिशत की प्रगति है परन्तु धनाभाव के कारण कार्य अवरोधित हैं। इसी प्रकार जनपद भदोही में सी0एण्ड0डी0एस0 के द्वारा निर्माणाधीन सालिड बेस्ट मैंनेजमेंट भदोही को 75 प्रतिशत, विकास खण्ड भदोही में राजकीय इण्टर कालेज जलालपुर 70 प्रतिशत भदोही में ही राजकीय बालिका इण्टर कालेज में 77 प्रतिशत प्रगति को सितम्बर 2023 तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
जनपद सोनभद्र में सी0एण्ड0डी0एस0 के द्वारा न्यायालय ओबरा में कोर्ट रूम, टाइप-5 आवासीय निर्माण, नगर पालिका परिषद राबर्टसजंग में जल निकासी हेतु नाला निर्माण, आई0टी0आई0 दुद्धी में आधुनिक कार्यशाला प्रशिक्षण कक्ष आदि कार्यो की समीक्षा करते हुये समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0 यूनिट-16 के द्वारा कराये जा रहे कार्य 39वी वाहीनी पी0ए0सी0 मीरजापुर में श्रेणी-3 के 06 नग आवासीय भवन का कार्य 75 प्रतिशत पूर्ण बताया गया कि कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार पी0ए0सी0 मीरजापुर में ही टाइप-बी0 के 12 नग आवासीय भवन के 54 प्रतिशत की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाते हुये समय के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया। जनपद भदोही में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सौन्दर्यीकरण कार्य के धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुये श्रमिको की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में पैकफेड के द्वारा नवीन राजकीय हाईस्कूल लंहगपुर मीरजापुर के 98 प्रतिशत प्रगति होने के बावजूद भी अपूर्ण बताने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य विकास अधिकारी से अनुश्रवण करने का निर्देश देते हुये कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। आवास विकास परिषद प्रयागराज के द्वारा मीरजापुर में राजकीय सम्पेक्षण गृह परसिया, जमालपुर व मड़िहान में कस्तूरबा गांधी विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंजारी कला, राजकीय निर्माण निगत सोनभद्र ईकाई के द्वारा मीरजापुर मेडिकल कालेज, ड्रग वेयर हाउस, विन्ध्य कारीडोर तथा पहंुच मार्ग आदि की समीक्षा की गयी। इसी प्रकार जनपद भदोही के राजकीय निर्माण निगम के द्वारा न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों का आवास तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा भदोही  एवं सुरियांवा में 48 क्षमता की बैरक तथा विवेचना कक्ष, भदोहीके मुड़िया तथा रामपुर के मध्य मोरवा नदी पर लघु सेतु एवं पहंुच मार्ग, जनपद सोनभद्र में आवास विकास द्वारा नगवा में कस्तूरबा गांधी विद्यालय तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के घोषणा के अन्तर्गत विधानसभा घोरावल में अग्श्मिन केन्द्र निर्माण की समीक्षा की गयी जिसे प्रगति लाते हुये पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सेतु निगम, शिवपुर व गैपुरा रेलवे ओवरब्रिज, लोक निर्माण विभाग के द्वारा निर्माणाधीन गड़ई नदी पर सेतु निर्माण, यू0पी0 सिडको उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ, पुलिस आवास विकास, ग्रामीण अभियंत्रण आदि कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी तथा कार्य में प्रगति लाते हुये समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर श्रीलक्ष्मी वीएस, सोनभद्र सौरभ गंगवार, भदोही यशवंत कुमार सिंह, संयुक्त आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र के अलावा सभी मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!