आपका समाज

पासी समाज की बैठक मे पहुची केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, लोगो ने की चिल्ह चौराहे पर वीरांगना ऊदा देवी की प्रतिमा लगाने की मांग

मिर्जापुर।

शनिवार को पासी समाज की एक बैठक सायं काल 5:00 बजे ग्राम सभा मवैया कौन ब्लॉक मिर्जापुर में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल उपस्थित रही। माननीय केंद्रीय मंत्री जी का पासी समाज के तरफ से जोरदार स्वागत किया गया। पासी समाज की समस्याओं को मंत्री को अवगत कराया गया।

पासी समाज की सिरमौर वीरांगना ऊदा देवी पासी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मंत्री ने बैठक का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होने कहाकि पासी समाज के समस्याओं को यथासंभव समाधान करने का प्रयास करूंगी। पासी समाज के तरफ से यह मांग किया गया कि वीरांगना ऊदा देवी पासी की मूर्ति चिल्ह चौराहा पर लगाई जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पासी समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सूर्यभान पासी एवं संचालन पूर्व ब्लाक प्रमुख राम आसरे सरोज एडवोकेट पूर्वांचल प्रभारी पासी समाज सेवा समिति ने किया।

 

इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुमन देवी सरोज, पूर्व प्रधान शिवानंद सरोज, पूर्व प्रधान कैलाश नाथ सरोज, पूर्व प्रधान शंकर सरोज पासी, समाज के यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष राम प्रवेश पासी, राजू सरोज, राकेश सरोज, हसरत सरोज, राजेंद्र सरोज, मोहन सरोज, विशाल सरोज आदि लोग उपस्थित रहे। साथ मे काफी संख्या मे पासी समाज की महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!