जन सरोकार

सिंधौराघाट पर जल्द बनेगा आवागमन हेतु पीपापुल;  केंद्रीय मंत्री ने सिंधौराघाट व सीखड़ घाट का नाव से भ्रमण कर किया निरीक्षण

0 केंद्रीय मंत्री ने सिंधौराग्राम सचिवालय पर शौचालय राम लाभार्थियों को वितरित किया प्रमाण पत्र

0 केन्द्रीय मंत्री ने दिव्यांगजनो व 60 वर्ष के अधिक बुर्जुग को सहायक उपकराण के लिये पंजीकरण कराने के लिये की अपील

मिर्जापुर।

केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता व जिला सहकारी बैंक चेयरमैन डाक्टर जगदीश सिंह पटेल, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी इंद्र बहादुर पांडेय, ग्राम प्रधान उमा कुमारी, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल गण के साथ सिंधौराघाट व सीखड़ घाट का निरीक्षण किया। मंत्री ने नाव से भ्रमण कर घाटों का अवलोकन किया। सिंधौरा ग्राम सचिवालय पर मंत्री द्वारा शौचालय लाभार्थीओ को प्रमाण पत्र दिया गया। सिंधौराघाट के ग्राम सचिवालय व सीखड़ घाट पर उपस्थित ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सिंधौराघाट पर पीपा का पुल निर्माण के लिये काफी दिनो से लोगो की मांग थी, जिसके सम्बन्ध में स्ंवय उनके द्वारा शासन स्तर से भी लगातार प्रयास किया जा रहा था अब इंतजार की घड़ी  खत्म हो चुकी है जल्द सिंधौराघाट पर पीपापुल का निर्माण हो सकेगा और यहां लोगो को आवागमन की दूरी कम हो सकेगी। उन्होने कहा कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा जनपद मीरजापुर में कई बडे़-बड़े विकास कार्यो का सौगात दिया गया हैं, जिसमें मेडिकल कालेज, केन्द्रीय विद्यालय, चुनार में स्पोर्ट फैसेलिटी सेंटर, इंडियल आयल टर्मिनल सेंटर सहित कई बड़े कार्यो पर कार्य कराया गया है। आगे भी जनपद में अनवरत विकास कार्य कराया जाता रहेगा। मंत्री ने कहा कि जनपद में भ्रमण के दौरान प्रायः ऐसा देखा गया है कि 60 वर्ष से अधिक बुर्जुग जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हे चश्मा, छड़ी, कान की मशीन, दांत लगवाने, घुटने का दर्द आदि से काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है परन्तु वे खरीदने में अक्षम हैं। इसी प्रकार दिव्यांगजन भी उनके कैम्प कार्यालय व गांवो के चैपालो में अपनी समस्याओं यथा सहायक उपकरण जिसमें ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी आदि के लिये मांग करते रहते हैं। इन सभी समस्याओं को देखते हुये स्वंय उनके द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से वार्ता करने के पश्चात जनपद के ऐसे वृद्धजनो तथा दिव्यांगजन के लिये सहायक उपकरण देने का फैसला लिया गया हैं। उन्होने कहा कि इन दोनो लोगो को किस सहायक उपकरण की आवश्यकता है इसके दृष्टिगत प्रत्येक विकास खण्ड में पंजीकरण/परीक्षण शिविर लगाया जा रहा है। सभी लोग वंहा पर पहंुचकर अपना परीक्षण कराते हुये पंजीकरण कराये। चित्सिको के द्वारा परीक्षण के दौरान यह देखा जायेगा कि किस दिव्यांग/वृद्धजन को किस-किस उपकरण की आवश्यकता है पंजीकरण करते हुये उन्हे बनवाया जायेगा तथा आगामी दिवस में जल्द ही एक वृहद कैम्प आयोजित करते हुये उस व्यक्ति को सहायक उपकरण निशुल्क वितरित किया जायेगा। उन्होने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार के द्वारा सभी के लिये अपनेक योजनाए ला रही है उसका सभी लोग आगे बढ़चढकर लाभ उठाये। इस अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राम लखन पटेल, राष्ट्रीय सचिव युवा मंच अजीत पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, जिला अध्यक्ष शिव मंच उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, प्रधान प्रतिनिधि राम प्रसाद निषाद, जोन अध्यक्ष रामसहाय पटेल, जोन अध्यक्ष राजेश मौर्य जोन अध्यक्ष रतन जायसवाल, जोन अध्यक्ष दो शिवपूजन सिंह, राहुल ओझा,  हर्षित पटेल, युवा मंच जिला मीडिया सचिव गुप्तेश्वर पटेल, शैलेश पटेल, पूर्व प्रधान गज्जर सिंह, विकास मौर्य, धर्मदेव पटेल, राजेश तिवारी, सच्चिदानंद मिश्रा आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!