News

मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कन्या लाभार्थियो को चिहिन्त कर सुकन्या आवेदन कराना सुनिश्चित करें: सीडीओ

0 मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की की प्रगति समीक्षा

मीरजापुर।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। बैठक में आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्राम पंचायतों के सहयोग से ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर गोल्डन कार्ड बनाया। आशाओं के मानदेय भुगतान को समय से कराने का निर्देश दिया गया। आई0सी0डी0एस0 की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन आंॅगनबाड़ी केन्द्रों के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि जिन केन्द्रो पर छत स्तर तक कार्य पूर्ण हो गया है उसकी फिनिशिंग करते हुये तत्काल हैण्डओवर की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। गोवंश आश्रय स्थलों में समुचित व्यवस्थाए सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुये मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि सहभागिता योजना में भी प्रगति लायी जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो माॅडल शाप पहले से निर्धारित है उन्ही का निर्माण कराया जाय। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत 366 आवेदन प्राप्त हुये है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित करते हुये कहा कि सभी आवेदनो का सत्यापन करा लें एवं जो पात्र व्यक्ति है उनका भी आवेदन 30 नवम्बर 2023 तक करा लिया जाये। कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत बताया गया कि शासन द्वारा 7500 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष अभी आवेदन कम होेने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं ए0डी0ओ0 समाज कल्याण को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने स्तर से आवेदन कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कन्या के लाभार्थियो को चिहिन्त कर आवेदन कराना सुनिश्चित करें। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, खाद्य सुरक्षा योजना, रोजगारपरक योजनाए, खादी ग्रामोद्योग, उद्योग, सिचाई, जल निगम, विद्युत सहित अन्य सभी विभागों की योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!