विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

मण्डलायुक्त ने कार्यदायी एजेंसियो के अधिकारियो के साथ बैठकर 50 लाख की लागत से अधिक निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा कर ली जानकारी

निर्धारित समय के अन्दर परियोजना पूर्ण करने का दिया निर्देश

सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को अपने परियोजनाओ को समय-समय पर निरीक्षण कर आख्या
प्रस्तुत करने का मण्डलायुक्त द्वारा दिया गया निर्देश

मीरजापुर 30 नवंबर, 2023- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल में निर्माणाधीन 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा सम्बन्धित कार्यदायी एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर की गयी। बैठक में जनपद मीरजापुर के बरई नदी, जरगो नदी डैम जोडने हेतु मड़िहान विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत बेडम्भवा-वन-इमलिया मार्ग पर सेतु निर्माण कार्य के धीमी प्रगति एवं बैठक में अनुपस्थित रहने पर कड़ी स्पष्टीकरण की मांग की गयी। बैठक में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अदलहाट मीरजापुर में परास्नानतक सकाय हेतु अतिरिक्त कक्ष के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0 के द्वारा बताया गया कि कार्य पूर्ण कराते हुये सम्बन्धित विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है। इसी प्रकार उपरोक्त कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि 39वी वाहिंनी पी0ए0सी0 मीरजापुर में श्रेणी वन टाइप बी0 के 12 नग आवासीय भवन दिसम्बर माह 2023 तक पूर्ण करा लिया जायेगा। इसी प्रकार पी0ए0सी0 मीरजापुर में श्रेणी-3 टाइप ए 06 नग आवासी भवन को सितम्बर 2023 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था परन्तु समय पर पूर्ण न होने पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि किसी भी कार्यदायी संस्था द्वारा बैठको में जो समय दिया जाय उसका ध्यान रखते हुुये कार्य पूर्ण कराया जाय अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। राजकीय निर्माण निगम के द्वारा मीरजापुर के विन्ध्याचल पर गंगा नदी के दाहिने किनारे पर पक्का स्नानघाट एवं दीवान घाट का निर्माण कार्य को पूर्ण बताया गया कि मेडिकल कालेज मीरजापुर में मल्टी पर्पज हाल को जून 2024 तक पूर्ण कराने का आश्वासन परियोजना प्रबन्धक द्वारा दिया गया। मीरजापुर मे विन्ध्यवासिनी धाम मन्दिर के फसाड ट्रीटमेंट के निर्माण कार्य को मार्च 2024 तक पूर्ण करने का आवश्वासन दिया गया। आवास विकास परिषद के द्वारा निर्माणाधीन 39वी वाहिनी पी0ए0सी0 मीरजापुर सेनानायक आवास निर्माण एवं मीरजापुर में 50 सैय्यायुक्त बहुखण्डीय चिकित्सालय में सम्बनिधत कार्यदायी संस्था के द्वारा धनाभाव बताया गया कि जिस मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि बहुखण्डीय चिकित्सालय के लिये आज ही धन सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को रिलीज कर दिया गया हैं। इसी प्रकार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मड़िहान एवं मझवा में एकेडमिक ब्लाक व छात्रावास, राजकीय सम्पे्रक्षण किशोर गृह मीरजापुर, पुलिस लाइन में ट्राजिट हास्टल के भी प्रगति की जानकारी ली गयी। जनपद मीरजापुर के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय, गौरमेंट फूड प्रीजर्वेशन एण्ड कैनिंग सेंटर, कोलकम में बरौधा रजवाहा एवं रजवाहा से चैरा माता तक सम्पर्क मार्ग मानिकपुर में हरिओम मौर्या के घर राजा के बन्धा कालीरोड तक सम्पर्क मार्ग, ग्राम अतरौली कला को जोड़ने वाली नाली निर्माण, ग्राम पंचायत शाहपुर चैसा से कतरन में दूबेपुर रोड निर्माण, हलिया परसिया खुर्द मार्ग सहित सभी सम्पर्क मार्गो एवं ग्रामीण जलापूर्ति, के प्रगति समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो व प्राथमिक विद्यालयों को भी आच्छादित किया जाय।
जनपद भदोही के जयरामपुर एवं गहरपुर पेयजल योजना को अनारम्भ बताते हुये जानकारी दी गयी कि अर्जुनपुर पेयजल योजना कार्य पूर्ण क रने के लक्षित तिथि सितम्बर 2024 के सापेक्ष 20 प्रतिशत कार्य प्रगति तथा माधोपुर पेयजल योजना एवं जद्दूपुर पेयजल 20 प्रतिशत कार्य प्रगति है जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि कार्य में मजदूरो व मशीनो की संख्या बढ़ाते हुये तेजी लायी ताकि लक्षित समयान्तर्गत पूर्ण किया जा सके। बैठक में लोक निर्माण िवभाग पैक्स फेड, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, राजकीय निर्माण निगम लोक निर्माण विभाग, सी0एण्ड0डी0एस0, आवास विकास परिषद के द्वारा कराये जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की गयी।
जनपद सोनभद्र में निर्माणाधीन परियोजनाओं में ग्राम घनौरा में गोदाम निर्माण, सामुदायिक केन्द्र कतरा, ककराही तथा राजकीय पालीटेक्निक चोपन सोनभद्र के सम्बन्ध में बताया गया कि एस0आई0टी0 जांच से प्रभावित हैं। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत निगम के द्वारा अनपरा 02/500 मेगावाट अपनरा द तापी परियोजनाओं पर एफ0जी0टी0 की स्थापना कार्य के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा गया कि ऊर्जा विभाग के परियोजनाओं को समय-समय पर अलग से बैठकर कार्यवृत्ति जारी करना सुनिश्चित करें। जनपद सानेभद्र में उत्तर प्रदेश अ ावास विकास परिषद की समीक्षा के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोमखुरी के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्य को तत्काल पूर्ण कर हस्तांतरित कराना सुनिश्चित करायें। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नगवा के एकेडमिक एवं घोरावाल के एकेडमिक ब्लाक व छात्रावास के सम्बन्ध में बताया गया कि धनाभाव है धन प्राप्त होने पर तीन माह के अन्दर पूर्ण करा लिया जायेगा। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय घोरावल में धीमी प्रगति व लापरवाही पर मुख्य विकास अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जनपद सोनभद्र के विभिन्न विकास खण्डो में निर्माणधीन सम्पर्क मार्ग ग्रामीण जलापूर्ति, नवीन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सहित सभी परियोजना की बिन्दुवार समीक्षा मण्डलायुक्त द्वारा की गयी मण्डलायुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुये कहा कि जो परियोजनाए पूर्ण कर हस्तांतरित कर दी गयी है उन पयिोजनाओं को सी0एम0आई0एस0 पोेर्टल से हटाने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर श्रीलक्ष्मी वीएस, सोनभद्र सौरभ गंगवार, भदोही यंशवंत सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र सहित सभी सम्बन्धित मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!