ज्ञान-विज्ञान

आज से शुरू हो रहे राज्यस्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस मे बाल वैज्ञानिकों का जुटना शुरू

मिर्जापुर।
राष्ट्रीय विज्ञान एवम संचार प्रौद्योगिकी परिषद भारत सरकार द्वारा उत्प्रेरित 31 वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़ियां कला अदलहाट में 1 दिसंबर से आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम में यूपी के 37 जिले के बाल वैज्ञानिक अपने लघु शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए अपने गाइड टीचर के साथ 30 नवंबर की शाम से ही पहुंचना शुरू कर दिए है। रुकने की व्यवस्था आयोजक संस्था द्वारा किया गया है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के राज्य समन्वयक डॉक्टर एस के सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन 1 दिसंबर को कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अविनाश चंद पांडेय डायरेक्टर इंटर यूनिवर्सिटी एक्सीलेटर सेन्टर नई दिल्ली करेगे। साथ ही विशेषज्ञ एवम अतिथि के रूप में डॉक्टर सी यम नौटियाल पूर्व वैज्ञानिक बीरबल साहनी वानस्पतिक अनुसंधान केंद्र लखनऊ, प्रोफेसर टी के बेहरा डायरेक्टर भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान जक्खिनी वाराणसी, प्रोफेसर गौतम कल्लू पूर्व डायरेक्टर भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी करेगे।
राज्य आयोजन समिति के सचिव एवम जिला समन्यवयक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के बाद स्थानीय स्तर एवम आयोजक विद्यालय के बच्चो द्वारा लगाई गई विज्ञान माडल एवम विभिन्न विषयों पर लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन अतिथि द्वारा किया जायेगा। विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर एन पी द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रत्येक दिन की एक्टिविटी पर न्यूज लेटर प्रकाशित किया जाएगा। कार्यक्रम में बच्चो के लिए फेस टू फेस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन प्रोफेसर पी के मिश्र केमिकल इंजीनियरिंग आई आई टी बी एच यू करेगे। विशेषज्ञ के रूप में वैज्ञानिक उपस्थित होगे जो बाल वैज्ञानिकों की जिज्ञासा को शांत करेगे, उनके प्रश्नों के उत्तर देगे। बाल वैज्ञानिकों के लघु शोधपत्र का मूल्यांकन विशेषज्ञ वैज्ञानिकों द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में शाम को बच्चो द्वारा कल्चरल एक्टिविटी भी आयोजित की जाएगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!